Logo

युजवेंद्र चहल का अपनी वाइफ धनश्री को छोड़ इस खूबसूरत महिला पर आया दिल, खुद ने कही ये बड़ी बात

 
yuzvendra chahal

 जब भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की शादी डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से हुई तो दुनिया आंखे फाड़ देखती रह गई। धनश्री वर्मा की खूबसूरती जग जाहिर है, उनकी ब्यूटीफुल अदाओं ने ही चहल को अपने जाल में फसा लिया और भारतीय गेंदबाज धनश्री पर दिल हार बैठा पर आपको जानकर हैरानी होगी धनश्री वर्मा, चहल का पहला प्यार नही है बल्कि उन्होंने पहले ही किसी और के सपने सजाना शुरू कर दिया था, आज हम आपको बताते है चहल का पहला प्यार कौन है।

युजवेंद्र चहल का पहला प्यार कोई और नहीं बल्कि उनकी स्कूल टीचर ही थी। ये टीचर दिखने में बेहद हसीन और सेक्सी फिगर रखती थी, जब चहल क्लास 6th में थे तब वो अपना दिल इस टीचर पर हार बैठे थे। ये महिला टीचर चहल को इंग्लिश पढ़ाया करती थी। युजवेंद्र चहल बचपन में क्रिकेट का नही बल्कि इस टीचर के साथ वक्त गुजारने का सपना देखा करते थे हालांकि चहल की उम्र कम होने की वजह से उनका ये प्यार भरा रिश्ता कभी पूरा नहीं हो सका और उन्होंने कभी अपने दिल की बात अपनी इंग्लिश टीचर से नही बताई।

अब युजवेंद्र के पास वाइफ और प्यार के रूप में हसीन, ब्यूटीफुल, हॉट और सेक्सी फिगर वाली धनश्री वर्मा है। लाखो नौजवान लड़के जिस धनश्री के सपने देखते है वो चहल के साथ है। धनश्री के डांस वीडियो आए दिन वायरल होते है रहते है जिन पर लाखो व्यूज और कमेंट्स आते है। धनश्री वर्मा का अपना ऑफिशियल यूट्यूब चैनल है जिस पर वो अपने डांस वीडियो अपलोड करती है, वही उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में मिलियन फॉलोअर है वहा वो अपनी खूबसूरत अदाओं वाले फोटो और वीडियो पोस्ट करते रहती है। पिछले दिनों धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के बीच तलाक की खबरों ने भी तूल पकड़ लिया था हालांकि दोनो ने इसे अफवाह बताया था और तलाक की बात का खण्डन भी किया था। आज दोनो साथ में एक दूसरे के साथ लाइफ गुजार रहे।