Logo

Sunita Baby ने स्टेज पर मचाया तहलका, लगाए कमर तोड़ ठुमके, देखिए वीडियो

 
Sunita Baby Dance Video

 हरियाणवी जगत में अब सुनीता बेबी के अलावा कई डांस और सिंगर ऐसी हैं, जो लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं, जिनके लटके-झटके फैंस की भीड़ को मदमस्त करते दिख रहे हैं। सुनीता बेबी का रुतबा भी किसी अन्य डांसर से कम नहीं है, जिनके मंच पर आते ही लोगों की आमादा रहते हैं।

वैसे तो हरियाणवी जगत में सपना चौधरी को फर्स्ट क्वीन कहा जाता है, लेकिन सेकेंड नंबर की पहचान में कई डांसर शामिल हहैं, जिनमें सुनीता का नाम शिखर पर आता है। बात सुनीता की ही अलग भी गोरी नागोरी और रचना तिवारी के कमरतोड़ ठुमके फैंस के बीच गर्दा मचा रहे हैं, जिनकी लोकप्रियता किसी बॉलीवुड सेलेब्स से कम नहीं है।

लोकप्रयिता का अंदाजा आप इससे ही लगा सकते हैं कि इनके यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखने को लाखों लोगों की भीड़ पागल हो जाती है। इस बीच सुनीता बेबी का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर क्वीन कमरतोड़ ठुमकों से युवा, जवान और बुजुर्गों का दिल जीतती नजर आ रही हैं।

सुनीता बेबी के घूंघट वाला ठुमका लोगों के दिलों में राज कर रहा है, जिसे देखने को हर कोई पागल होता दिख रहा है। इस वायरल वीडियो को अब तक लाखों बार देुखा जा चुका है, जिस पर फऐंस तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ फैंस तो सुनीता बेबी को सेकेंड हरियाणवी क्वीन कहकर सपना चौधरी से तुड़ना कर रहे रहे हैं।
सुनीता बेबी का यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिंदास ठुमके लगाती दिख रही हैं। सुनीता बेबी ने ‘मेरी गोटेदार चूंदड़ी’ सॉन्ग पर पूरे हरियाणा में गदर मचाकर रख दिया है। उनका यह डांस वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।