Logo

Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding: कियारा-सिद्धार्थ के शादी समारोह में शामिल होंगे, ये साउथ के सुपरस्टार सामने आई गेस्ट लिस्ट

 
Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding Venue

Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding Venue: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। एक्टर्स के फैन्स के ही नहीं, बल्कि यह तो हम सभी के लिए खुशी की बात है। बॉलीवुड इंडस्ट्री की साल की यह दूसरी बिग फैट इंडियन वेडिंग होगी, जिसकी चर्चाएं फैन्स के बीच जोरों-शोरों से हो रही हैं। राजस्थान के जैसलमेर में दोनों सात फेरे लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। तैयारियां फुल ऑन चल रही हैं। सूर्यगढ़ पैलेस दुल्हन की तरह सज चुका है। मेहंदी डिजाइनर वीना नागड़ा भी वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं। धीरे-धीरे मेहमानों पहुंच रहे हैं। इसी बीच राम चरण के भी शादी में शामिल होने की खबर आ रही है। 


राम चरण हो सकते हैं वेडिंग का हिस्सा
रिपोर्ट के मुताबिक, कियारा आडवाणी के को-स्टार राम चरण इस वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल होंगे। दोनों ने साथ में फिल्म 'RC 15' में काम किया है। इसके अलावा शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के भी वेडिंग में आने की जानकारी मिली है। कियारा ने राम चरण को अपना वेडिंग इनविटेशन भेजा है। जैसलमेर में वह पत्नी संग वेडिंग में शामिल होंगे। कियारा और राम, दोनों ही अक्सर एक-दूसरे के काम की सराहना करते नजर आते रहे हैं। कियारा, राम को अपना करीबी दोस्त भी मानती हैं। तो अगर राम इस शादी में आते भी हैं तो यह तो लाजमी था। भई दोनों अच्छे दोस्त हैं और यह शादी में शामिल नहीं होंगे तो मजा दोगुना कैसे होगा?

कहा जा रहा है कि कियारा और सिद्धार्थ की यह शादी काफी इन्टिमेट वेडिंग होगी। करण जौहर, अश्विनी यार्डी के भी इस शादी में आने की संभावनाएं जताईं जा रही हैं। इसके अलावा वरुण धवन, नताशा दलाल को भी इनविटेशन भेजा गया है। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के लिए सभी करीबी दोस्त, रिश्तेदार और परिवार के लोग खुश और एक्साइटेड हैं। मेहंदी सेरेमनी 5 फरवरी को होगी। और 6 फरवरी को दोनों सात फेरे लेंगे, ऐसी जानकारी मिल रही है। 

बात करें कियारा और सिद्धार्थ की तो दोनों एक-दूसरे को दो साल से डेट कर रहे हैं। फाइनली इनकी लव स्टोरी पूरी होने वाली है, 6 तारीख को दोनों शादी के बंधन में जो बंधने वाले हैं। हम तो अभी से कपल को बधाई दे रहे हैं।

Take a tour of Sidharth Malhotra, Kiara Advani's wedding venue, room  charges | Bollywood - Hindustan Times
अंदर से खूबसूरत दिखता है सूर्यगढ़ पैलेस
कियारा और सिद्धार्थ राजस्थान के जैसलमेर में सात फेरे लेंगे। दोनों ने अपनी वेडिंग के लिए सूर्यगढ़ पैलेस चुना है। इस लग्जरी प्रॉपर्टी में सबसे महंगा कमरा थार रूम है। इसका एक रात का किराया करीब एक लाख 30 हजार रुपये बताया जा रहा है। इसके अलावा भी कई सुईट्स हैं, जिनका किराया 24 हजार से शुरू है। कियारा और सिद्धार्थ की शादी के लिए करीब 84 रूम बुक हुए हैं। यहां परिवार और करीबी दोस्त ठहरेंगे। मेहंदी के लिए वीना नागड़ा को बुलाया गया है। हां, यह वही मेहंदी आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के हाथों पर मेहंदी लगाई थी।