Sailesh Lodha ने पीले कपड़े पहन और माथे पर भस्म लगाकर लिया संन्यास? लुक देख फैंस हैरान जाने पूरी सच्चाई

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर शैलेश लोढ़ा ने इंस्टा पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसे देख फैंस हैरान हो रहे हैं। आम तौर पर अपने पोस्ट से हंसने-हंसाने या मैसेज देने वाले शैलेश लोढ़ा ने मंदिर में मैडिटेशन करते हुए फोटो पोस्ट की है। वो साधु संतों जैसे कपड़े पहन ध्यान लगा रहे हैं।
शैलेश लोढ़ा को ये क्या हुआ?
तस्वीर में शैलेश लोढ़ा ने पीले रंग की धोती और गमछा पहना है। उनके गले में माला है। माथे पर टीका और भस्म लगा हुआ है। फोटो बताती है कि वे किसी मंदिर में हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए शैलेश लोढ़ा ने लिखा- हम को मन की शक्ति देना , मन विजय करें।।। एक्टर की ये फोटो पोस्ट होते ही वायरल होने लगी है। कमेंट सेक्शन में कोई जय श्री राम लिख रहा है तो कोई ओम नम:शिवाय। इसके अलावा काफी सारे लोग ऐसे हैं जो शैलेश लोढ़ा से शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापस लौटने की गुहार लगा रहे हैं।
लोगों ने लिए मजे
शख्स ने मजे लेते हुए लिखा- तारक मेहता शो देखने के लिए भी शक्ति चाहिए, अब ये शो नहीं देखा जा रहा है। दूसरा लिखता है- सर आप तारक मेहता का उल्टा तश्मा में वापस आ जाइए। यूजर ने लिखा- आपमें कितने गुण भरे हैं लेखक भी हो, कवि हो, अभिनेता भी हो, और क्या क्या हो सर अद्भुत कलाकार हैं आप! मुझे नही पता था फिर भी आपकी प्रशंसा करने का मौका मिल गया। एक यूजर ने शैलेश से रिक्वेस्ट की और कहा- सर वापस आ जाओ तारक मेहता शो में। एक यूजर ने शैलेश लोढ़ा के लुक पर कमेंट करते हुए लिखा- पंडित जी। दूसरा कहता है- दिल जीत लिया सर आपने। कईयों ने मजे लेते हुए ये भी कहा कि एक्टर ने संन्यास तो नहीं ले लिया।
शैलेश को मेकर्स ने नहीं दी पूरी फीस?
शैलेश लोढ़ा की इस फोटो की तो अलग बात रही। अब उनकी फीस पर खड़े हुए विवाद को भी जान लीजिए। हाल ही में खबर आई कि तारक मेहता शो के मेकर्स ने शैलेश लोढ़ा का उनकी बकाया फीस नहीं दी है। जैसे ही खबर वायरल होने लगी तो मेकर्स की तरफ से बयान सामने आया कि फीस को लेकर सामने आई बातें गलत हैं।
शैलेश लोढ़ा ने शो छोड़ने से पहले कई जरूरी डॉक्यूमेंट्स साइन नहीं किए हैं। इसलिए उन्हें बकाया पेमेंट नहीं दिया गया है। प्रोडक्शन के इस बयान के बाद शैलेश ने इंस्टा पर क्रप्टिक पोस्ट में लिखा- सुन लो।।।।।कब तक भागेगा सच से, इतिहासों को सोच लिया कर, हर बात पर झूठ बोलने वाले, कभी आसमान की तरफ भी देख लिया कर।
देखना होगा शैलेश और प्रोडक्शन का ये मामला कितनी दूर तक जाता है।
Disclaimer :इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि newsnineharyana.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे आपकी जानकारी के लिए तैयार किया गया है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। newsnineharyana.com पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।v