Rakhi Sawant Divorce: राखी सावंत का बड़ा बयान, पति आदिल दुरानी से लेगी डिवोर्स! लगाए ये संगीन इल्जाम आरोप वीडियो हुई तेजी से वायरल

Rakhi Sawant Adil Durrani: राखी सावंत आमतौर पर 'कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन' के नाम से जानी जाती हैं। पिछले कुछ समय से ये एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। पहले राखी ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड से शादी की लेकिन उनकी शादी को उनके पति आदिल दुरानी (Adil Durrani) एक्सेप्ट नहीं कर रहे थे और फिर जब उन्होंने इस शादी को माना, तब एक्ट्रेस की मां, को काफी समय से कैंसर से जूझ रही थी, चल बसीं। इसके बाद, अब एक्ट्रेस की शादीशुदा जीवन में बहुत सारी परेशनियां हैं और एक्ट्रेस ने कई संगीन इल्जाम लगाते हुए पति आदिल दुरानी से डिवोर्स (Rakhi Sawant Adil Durrani Divorce) अनाउंस किया है। आइये जानते हैं कि राखी ने डिवोर्स क्यों अनाउंस किया है। । ।
राखी सावंत ने किया आदिल दुरानी से डिवोर्स का अनाउंसमेंट
राखी सावंत काफी समय से परेशान हैं और मीडिया के सामने खुलेआम उन्होंने कहा है कि उनके शादीशुदा जीवन में बहुत परेशनियां हैं और उनकी शादी खतरे में है। राखी का यह कहना है कि उनके पति ने उनपर चीट किया है और अब उनका किसी और लड़की के साथ अफेयर चल रहा है। अब, एक्ट्रेस ने नए वीडियो में पति से डिवोर्स का ऐलान किया है।
एक्ट्रेस ने पति पर लगाए ये संगीन इल्जाम
इस वीडियो में राखी सावंत ने डिवोर्स का अनाउंसमेंट करते हुए बताया है कि आदिल ने फैसला कर लिया है कि वो अपनी गर्लफ्रेंड तनु के साथ रहेंगे और वो राखी को छोड़ रहे हैं। राखी कह रही हैं कि आदिल ने उन्हें एक सीढ़ी की तरह यूज किया है ताकी वो स्टार बन सकें। राखी ने इस वीडियो में बताया है कि इमोशनली, फिजिकली और मेंटली- राखी का आदिल ने इस्तेमाल किया है और उनका सारा पैसा ले लिया है। शादी के बाद राखी को पता चला कि आदिल पर कई केस चल रहे हैं और वो ऐसे बहुत सारे काम कर रहे हैं जो 'हराम' हैं।
एक और इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने यह भी कहा था कि बिग बॉस मराठी में जाने से पहले वो आदिल को लाखों रुपये देकर गई थीं जिससे वो राखी की मां का इलाज करवा सकें लेकिन अंत में उन्होंने उस पैसे को रख लिया। राखी ने अपनी मां की मौत का जिम्मेदार भी आदिल को ही ठहराया है।
Disclaimer :इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि newsnineharyana.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे आपकी जानकारी के लिए तैयार किया गया है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। newsnineharyana.com पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।