Nazim Hassan Rizvi Death: सलमान खान की फिल्म के प्रोड्यूसर ने 70 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, बॉलीवुड को लगा तगड़ा झटका

Nazim Hassan Rizvi Death: बॉलीवुड के फेमस फिल्म प्रोड्यूसर नाजिम हसीम रिजवी (Nazim Hassan Rizvi) के निधन की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आउटलुक इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार नाजिम हसन रिजवी (Nazim Hassan Death) अब इस दुनिया में नहीं रहे, उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में सोमवार की रात आखिरी सांसे लीं। सलमान खान (Salman Khan), प्रीति जिंटा(Preity Zinta) की फिल्म 'चोरी-चोरी चुपके चुपके' के प्रोड्यूसर के निधन ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को तगड़ा झटका दे दिया है।
70 साल की उम्र में दुनिया से ली विदा!
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म प्रोड्यूसर नाजिम हसीम रिजवी (Nazim Hassan Rizvi Health) बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती हुई थे। जहां इलाज के दौरान सोमवार की रात उन्होंने आखिरी सांसे लीं। प्रोड्यूसर नाजिम (Nazim Hassan Illness) को क्या बीमारी थी, उन्हें कब और किस कारण से अस्पताल में एडमिट किया गया था इसपर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मिली जानकारी के अनुसार, नाजिम उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, उनका अंतिम संस्कार भी वहीं किया जाएगा।
इन फिल्मों को नाजिन ने किया प्रोड्यूस
सलमान खान (Salman Khan Movies) की 'चोरी-चोरी चुपके-चुपके' जैसी हिट फिल्मों के साथ नाजिम हसीम रिजवी (Nazim Hassan Rizvi Movies) ने कई फिल्में बनाई हैं। 'अंडरट्रायल' (2007), 'कसम से कसम', 'लादेन आले रे ले' जैसी कई फिल्में नाजिम रिजवी के प्रोडक्शन की हैं। बता दें, नाजिम ने फिल्म कसम से कसम से उन्होंने अपने बेटे आजिम रिजवी को लॉन्च किया था लेकिन फिल्म में बेटे की एक्टिंग ज्यादा लोगों को लुभा नहीं पाई थी।
Disclaimer :इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि newsnineharyana.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे आपकी जानकारी के लिए तैयार किया गया है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। newsnineharyana.com पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।v