Logo

Kiara Sidharth Wedding Reception: जैसलमेर से सीधे 'मिसेज मल्होत्रा' जाएगी ससुराल, पहले दिल्ली में होगा रिसेप्शन बाद में मुंबई में

 
Kiara Sidharth Delhi Reception

Kiara Sidharth Delhi Reception: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी, 2023 को, अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच सात फेरे लिए और शादी के बंधन में बंध गए। बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ की इस शादी में मीडिया तो अलाउड तो नहीं थी लेकिन अब, रिसेप्शन पार्टी के लिए मीडिया काफी एक्साइटेड है। कियारा और सिद्धार्थ के मुंबई रिसेप्शन की तो काफी चर्चा हो रही है लेकिन उससे पहले, सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी पत्नी को उनके ससुराल, यानी अपने होमटाउन दिल्ली लेकर जा रहे हैं। मल्होत्रा परिवार की बहू पहले अपने ससुराल, यानी सिद्धार्थ के दिल्ली वाले घर जाएंगी, एक रिसेप्शन पार्टी वहां होगी और फिर कपल वापस मुंबई जाएगा; वहां के रिसेप्शन की तैयारी करेगा। 

Sidharth Malhotra, Kiara Advani Share First Pics As Married Couple And The  Caption Game Is Strong! - Entertainment

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा के परिवार, जो फिलहाल कपल के साथ जैसलमेर में है, आज यानी 8 फरवरी, 2023 को जैसलमेर से रवाना होंगे लेकिन मुंबई के लिए नहीं! मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से सिद्धार्थ कियारा को लेकर पहले अपने घर, दिल्ली जा रहे हैं जहां उनके रेजिडेंस पर एक खास रिसेप्शन पार्टी रखी गई है। इस रिसेप्शन के बाद कियारा और सिड मुंबई जाएंगे। बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा ने शादी के कुछ घंटों बाद ही अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की जिनपर सभी लोग बहुत प्यार लुटा रहे हैं। 

Kiara Advani and Sidharth Malhotra Finally Getting Married in a Grand  Wedding Ceremony with Family - YouTube

मुंबई से पहले दिल्ली में होगा Sidharth-Kiara का रिसेप्शन!

जितनी जानकारी सामने आई है, उस हिसाब से कियारा और सिद्धार्थ, एक प्राइवेट जेट की मदद से जैसलमेर से दिल्ली और फिर एयरपोर्ट से सीधे एक्टर के घर जाएंगे। कल यानी 9 फरवरी, 2023 को सिद्धार्थ के घर पर एक खास रिसेप्शन पार्टी रखी गई है जिसको होस्ट करने के बाद, अगले दिन यानी 10 फरवरी, 2023 को यह नया जोड़ा मुंबई लौटेगा। कहा जा रहा है कि 12 फरवरी, 2023 को सिद्धार्थ-कियारा का एक रिसेप्शन मुंबई में होगा जिसमें मीडिया को भी इन्वाइट किया जाएगा।