Adil Khan Arrested: राखी सावंत के पति आदिल खान मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार, लगे कई गंभीर सनसनी आरोप जाने पूरा मामला

Rakhi Sawant Latest News: राखी सावंत की जिंदगी इन दिनों खूब हिचकोले ले रही है। उनकी लाइफ में बीता पूरा महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहा और ये सिलसिला फरवरी में भी जारी है। पहले मां की बीमारी का पता चलना, फिर शादी का खुलासा होने पर आदिल का निकाह को ना मानना, मां की मौत और अब आदिल की बेवफाई से बुरी तरह टूट चुकी हैं राखी सावंत (Rakhi Sawant)। फिलहाल खबर है कि उनके पति आदि खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। लेकिन गिरफ्तारी के क्या कारण ये फिलहाल पता नहीं चला। लेकिन पिछले कुछ दिनों से राखी सावंत मीडिया में आकर जो बयान दे रही थीं उससे साफ है कि ये मामला एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से ही जुड़ा है।
एक दिन पहले पुलिस स्टेशन पहुंची थीं राखी
वैस आपको बता दे किं एक दिल पहले ही राखी सावंत को पुलिस स्टेशन में भी स्पॉट किया गया था जहां से निकलने के बाद जब उनसे सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि वो अपने पर्सनल काम से यहां आई हैं और इस बारे में कुछ बात नहीं करना चाहतीं। अब जो खबर आ रही है उसके मुताबिक आदिल राखी से मिलने उनके घर पहुंचे थे जिसके बाद ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
राखी ने आदिल पर लगाए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप
शादी के खुलासे के बाद से ही राखी और आदिल के बीच असल परेशानियों का दौर शुरू हुआ है। उससे पहले सब ठीक ही नजर आ रहा था। राखी की मां के निधन के 4-5 दिन के बाद ही मीडिया में आई ऱाखी खूब रोई थीं और उन्होंने हिंट दिया था कि आदिल का किसी के साथ अफेयर चल रहा है और अब उन्होंने नाम का खुलासा करते हुए बताया कि आदिल तनु नाम की लड़की के साथ रिलेशन में हैं और राखी को धोखा दे रहे हैं। उन्होंने अब काफी गंभीर आरोप भी आदिल पर लगाते हुए कहा है कि उनके सारे पैसे आदिल ने ले लिए और मां के इलाज के लिए भी नहीं दिए जिसके चलते ही उनकी मां का निधन हो गया।
Disclaimer :इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि newsnineharyana.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे आपकी जानकारी के लिए तैयार किया गया है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। newsnineharyana.com पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।