Logo

Virat Kohli: बल्ला छोड़ भांगड़ा से लूट रहे महफिल, विराट कोहली ने बदला अपना अंदाज, वायरल वीडियो

Virat Kohli Dance Video: विराट कोहली ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना डांस वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और बॉलीवुड हस्तियां भी इस डांस के दिवाने हो रहे हैं. 

 
 virat kohli, king kohli,, kohli bhangra exercise, kohli fans, team india, indian cricket team, india vs england, ind vs wi, kohli exercise video, kohli instagram IND vs WI, virat kohli, rohit sharma, team india, bcci, ind vs wi odi 2022, west indies, india vs west indies, Virat Kohli Dance Video, Virat Kohli viral Video, 1st odi match, ind vs wi 1st odi, ind vs wi 2022 squad, ind vs wi 1st odi 2022, india tor of west indies, ind tour of wi, T20 World Cup, T20 World Cup squad, asia cup 2022, team india for asia cup, Virat Kohli latest news, Varun Dhawan, Virat Kohli career, Virat Kohli last century, Virat Kohli wife, Virat Kohli stats, Virat Kohli net worth, Virat Kohli instagram, india cricket team, cricket india, cricket live india, indian team, indian cricket, cricket news, cricket news in hindi, sports news, sports news in hindi, cricket records, cricket rules, cricket facts, टीम इंडिया, वेस्टइंडीज, रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहलीvirat kohli, king kohli,, kohli bhangra exercise, kohli fans, team india, indian cricket team, विराट कोहली, india vs england, ind vs wi, kohli exercise video, kohli instagram, and virat kohli poor form

Virat Kohli Dance Video: भारतीय टीम के 33 साल के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह इस समय अपने परिवार के साथ पेरिस में छुट्टियां मना रहे हैं. इसी बीच विराट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें वे शानदार डांस के साथ-साथ एक्सरसाइज करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में उनके डांस मूव्स देखकर बॉलीवुड हस्तियां भी तारीफ कर रही हैं. 

विराट के डांस ने लूटी महफिल

विराट कोहली ने अपने इंटाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह पंजाबी गाने की धुन पर एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं. विराट कोहली ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'यह लंबे समय से पेंडिंग था, लेकिन मुझे लगता है कि इसमें ज्यादा देर नहीं हुई है.' ये वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. विराट भले इस समय रन ना बना रहे हों, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं हुई है. 

वरुण धवन भी हुए कोहली के फैन 

विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी फिटनेस को लेकर अभी भी उतनी ही मेहनत करते हैं जितनी पहले करते थे. इस डांस वीडियो में भी वे एक्सरसाइज ही कर रहे हैं. उनका ये वीडियो बॉलीवुड स्टार्स भी काफी पसंद कर रहे हैं. मशहूर बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) ने भी विराट की इस वीडियो को देखकर उनकी तारीफ की है.  विराट कोहली के इस वीडियो को अभी तक 30 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. 

विराट कोहली को दिया गया आराम

विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड दौरे के बाद अब ब्रेक पर हैं. वे लगभग 1 महीने तक टीम इंडिया से दूर रहेंगे. टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं. कोहली ने खुद वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हटने के लिए बीसीसीआई से कहा था, जिसे बाद उन्हें आराम देने का फैसला लिया गया. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 6 पारियों में विराट कोहली ने महज 76 रन बनाए. ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे है कि वे इस ब्रेक के बाद शानदार फॉर्म में वापसी करते दिखाई देंगे. खबरों की माने तो वे अगस्त के महीने में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल सीरीज में हिस्सा ले सकते हैं.