Sushmita Sen ने शेयर की तस्वीर, गलती से चश्मा में दिखी व्हिस्की या वोडका की बोतले! हो रहीं ट्रोल?
पहली बार में सुष्मिता सेन की फोटो देखकर शायद आप समझ नहीं पाएंगे कि आखिर उन्हें ट्रोल क्यों किया जा रहा है. चलिए हम ही बता देते हैं. आप अगर एक्ट्रेस की फोटो को ध्यान से देखेंगे को तो उनके सनग्लासेस के लेंस में कार में रखी दो बोतलों की शैडो नजर आ रही है, जिसे लेकर लोग एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं.

मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन इन दिनों टॉक-ऑफ-द टाउन बनी हुई हैं. सुष्मिता ने जबसे ललित मोदी संग अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया है, तब से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. अब सुष्मिता को टारगेट करने का हेटर्स ने नया कारण ढूंढ लिया है, जिसे लेकर वो एक्ट्रेस पर पर निशाना साध रहे हैं.
क्यों ट्रोल हो रहीं सुष्मिता सेन?
Aapke sunglasses me dikh raha hai
— Satyam Kumar (@SatyamP2005) July 20, 2022
Aapke gaari me do champagne ka bottle hai.
Or aap dono haath se selfie le rahe ho 👻
सुष्मिता सेन ने बीते दिन अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी एक हैप्पी फोटो शेयर की. फोटो में सुष्मिता कार में बैठी दिखीं. ब्लू आउटफिट और बिग सनग्लासेस में सुष्मिता का लुक देखने लायक है. एक्ट्रेस ने अपनी हैप्पी फोटो को I love you guys!!! कैप्शन के साथ शेयर किया. लेकिन सुष्मिता की फोटो में यूजर्स को कुछ ऐसा दिख गया है, जिसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस को फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
Ma'am ye vodka hai? pic.twitter.com/q2ua5ycvuF
— Kaajukatla (@kaajukatla) July 20, 2022
पहली बार में सुष्मिता की फोटो देखकर शायद आप समझ नहीं पाएंगे कि आखिर उन्हें ट्रोल क्यों किया जा रहा है. चलिए हम ही बता देते हैं. आप अगर एक्ट्रेस की फोटो को ध्यान से देखेंगे को तो उनके सनग्लासेस के लेंस में कार में रखी दो बोतलों की शैडो नजर आ रही हैं. कई यूजर्स का मानना है कि सुष्मिता के चश्मे के लेंस में दिख रही बोलतें वोडका की हैं. इस बात को लेकर कई यूजर्स सुष्मिता को ट्रोल कर रहे हैं.
आइए जानते हैं यूजर का सुष्मिता के बारे में क्या कहना है?
एक यूजर ने सुष्मिता की फोटो पर कमेंट किया- मैम ये वोडका है क्या?
🤗❤️😇I love you guys!!! pic.twitter.com/UqOe0g2nzS
— sushmita sen (@thesushmitasen) July 20, 2022
एक दूसरे यूजर ने लिखा- आपके सनग्लासेस में दिख रहा है. आपकी गाड़ी में दो शैंपेंज की बोतलें हैं.
Haan, aur ye chakana chips pic.twitter.com/SMuNyvGgTs
— Donald Trump (@Liberand_Guru) July 21, 2022
सुष्मिता सेन की हो रही ट्रोलिंग के बारे में आपकी क्या राय है?