Logo

Shilpi Raj New Song: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज और एक्ट्रेस श्वेता महारा नया सांग 'Sawanwa Aawe Wala Ba' रिलीज़, जल्दी देखे

Bhojpuri Video Song: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) और एक्ट्रेस श्वेता महारा (Shweta Mahara) का गाना सावन गीत 'सवनवा आवे वाला बा' (Sawanwa Aawe Wala Ba) का वीडियो रिलीज कर दिया गया है. मगर, इस बार अभिनेत्री का जादू बेअसर होता दिख रहा है. देखिए...

 
 Bhojpuri Video Song, Bhojpuri Song Sawanwa Aawe Wala Ba, Bhojpuri gana, Bhojpuri latest gana, Bhojpuri new Song, Shilpi Raj, Shilpi Raj Songs, Shilpi Raj latest Songs, Shilpi Raj gana, Shilpi Raj Bolbam geet, Shweta Mahara, Shweta Mahara Latest Sawan geet, Shweta Mahara New Song, Shweta Mahara Song Sawanwa Aawe Wala Ba, Shweta Mahara Flop, Shilpi Raj, Goonjan Singh new song, Shilpi Raj new song, Sawanwa Mein Piyawa Sute Shamshanawa me, and Bol Bum Song 2022

भोजपुरी में इन दिनों सावन गानों (Sawan Song) की धूम मची हुई है. सिंगर्स और एक्टर्स एक से बढ़कर एक गाने के वीडियो रिलीज कर रहे हैं. उन सॉन्ग्स को दर्शकों की ओर से शानदार रिस्पांस मिल रहा है. इसी कड़ी में ट्रेंडिंग स्टार शिल्पी राज (Shilpi Raj) का नया गाना (Bhojpuri Gana) ‘सवनवा आवे वाला बा’ (Sawanwa Aawe Wala Ba) का वीडियो जारी कर दिया गया है. इसमें एक्ट्रेस श्वेता महारा (Shweta Mahara) ने परफॉर्म किया है मगर इसमें उनका जादू बेअसर होता दिख रहा है. इसे कोई खास रिस्पांस नहीं मिल रहा है.

भोजपुरी सावन गीत (Bhojpuri Sawan geet) ‘सवनवा आवे वाला बा’ (Sawanwa Aawe Wala Ba) को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि इस गाने को सिंगर शिल्पी राज और एक्ट्रेस श्वेता महारा (Shweta Mahara-Shilpi Raj Song) पर फिल्माया गया है, मगर दोनों का ही जादू नहीं चलता दिख रहा है. इनके वीडियो को जहां चंद घंटों में ही लाखों व्यूज मिल जाते थे वहीं, इसे आर्टिकल को लिखे जाने तक महज 17 हजार व्यूज ही मिल पाए हैं. गाने को लेकर अगर इंटरनेट पर लोगों के रिएक्शन को देखा जाए तो वहां भी आपको श्वेता महारा और उनके डांस परफॉर्मेंस का जिक्र कहीं नहीं मिलने वाला है. यहां केवल गाने के लिरिक्स और शिल्पी राज की आवाज की ही चर्चा है. इसमें एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस भी कोई खास एनर्जेटिक नहीं लग रही है. उनकी डांस परफॉर्मेंस और एक्सप्रेशंस में कुछ खास नहीं देखने के लिए मिल रहा है. इस वजह से कहीं ना कहीं श्वेता की परफॉर्मेंस फैंस को उदास कर रही है.

अगर सॉन्ग ‘सवनवा आवे वाला बा’ (Bhojpuri Song Sawanwa Aawe Wala Ba) के वीडियो के फिल्मांकन की बात की जाए तो इसमें एक्ट्रेस का देसी अवतार दिखाया गया है. इसे सावन के मौके पर पति की याद में तड़पति पत्नी के वियोग पर फिल्माया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस और शिल्पी राज साथ में नजर आ रही हैं साथ ही कुछ डांसर्स के साथ परफॉर्म कर रही हैं. वीडियो में दोनों का साथ आना भी कुछ कमाल नहीं कर पाया है. गाना ‘सवनवा आवे वाला बा’ को शिल्पी राज ने गाया है. उनकी आवाज में दर्शकों हर गाने लुभाते हैं. गाने के लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं. डायरेक्टर भोजपुरिया हैं. कोरियोग्राफर गोल्डी और बॉबी जैसवाल हैं.