Logo

Sapna choudhary: सपना का जबरदस्त ठुमकों से जीता लोगो का दिल, लोग भी झूम उठे, वायरल डांस

Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी का स्टेज परफॉर्मेंस का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह एक स्टेज 'लूट लिया हरियाणा' पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. ऑडियंस में मौजूद एक लड़की उन्हें टक्कर देती है. सपना उस लड़की से काफी इम्प्रेस भी होती हैं.

 
Sapna Choudhary Dance Video

Sapna Choudhary:तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनके काफी चाहने वाले हैं। असल जिंदगी में उन्हें देखने और प्यार करने वालों की कमी नहीं है। इसकी लोकप्रियता सिर्फ हरियाणा, यूपी  और दिल्ली में ही नहीं है। उनके प्रशंसक और उनके प्रदर्शन यूपी, बिहार, झारखंड, प. में हैं। वे बंगाल सहित देश के कई हिस्सों में पाए जाते हैं। उनका एक थियेट्रिकल वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है.

इस स्टेज वीडियो में सपना चौधरी को 'लूट लिया हरियाणा' पर डांस करते देखा जा सकता है. वह हरे रंग के सूट में मंच पर प्रस्तुति देती हैं। पोडियम के सामने सैकड़ों लोग देखे गए। सपना इसे वाटर पार्क या एडवेंचर पार्क में करती हैं। सपना के सामने खड़े सैकड़ों फैन्स में सपना को टक्कर देने वाली एक लड़की नजर आई

सपना चौधरी स्टेज पर आगे कदम रखती हैं और परफॉर्म करती हैं तभी लंबी खड़ी लड़की सपने की तरह डांस करने लगती है. सपना और लड़की ने भी आंखों से संपर्क किया। लड़की सपना को अपना डांसिंग हुनर ​​दिखाती है। मुझे सपना बहुत पसंद थी। फिर सपना ने उस लड़की की ओर इशारा करते हुए कई बार डांस किया.

सपना चौधरी के डांस परफॉर्मेंस को अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसे दो हफ्ते पहले यूट्यूब म्यूजिक पर रिलीज किया गया था। सपना के लिए यह गाना हरजीत दीवाना ने लिखा है। देखें सपना में गाने पर बेहतरीन डांस मूव्स। दर्शक उनके डांसिंग स्किल्स और गर्ल डांस कॉम्पिटिशन से काफी खुश नजर आ रहे हैं।