Sapna Chowdhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने तेरी आख्या का यो काजल गाने पर, बिखेरा हुसैन का जलवा! ताऊ पर चढ़ा जवानी का असर देखें वीडियो

Haryanvi Dancer Sapna Chowdhary: हरियाणवी क्वीन के नाम से फेम सपना चौधरी काफी दिनों से इस इंडस्ट्री में लोगों के दिलों पर राज करती दिख रही हैं। जिसमें सपना ने काला सूट और गले में दुपट्टा डाल रखे हैं। सपना तेरी आख्या का यो काजल गाने पर मूब्स दिखाती नजर आ रही है। सपना का वीडियो तो यह काफी पुराना है, लेकिन वायरल अब हो रहा है। सपना के ठुमके देख ताऊं की भीड़ से भी रुका नहीं जा रहा है, जो पैसों की बरसात करते दिख रहे हैं।
जैसा की देखा रहा है आजकल सॉइल मीडिया यूट्यूब हर जगह हरयाणवी डांस का क्रेज चल रहा है। हरयाणवी डांसर सपना चौधरी ने अच्छी फैन फॉलोविंग बनाई हुई है। कोई भी हरयाणवी डांसर हो उसकी वीडियो पोस्ट करते ही फैंस द्वारा उन्हें अच्छा प्यार दिया जाता है। कुछ ही समय में उनकी वीडियो वायरल हो जाती है।
इन्हे देखने के लिए दर्शकों की काफी लम्बी भीड़ लग जाती है। उनकी वीडियो पर लाखो व्यूज देखने और हज़ारों लाइक्स देखने को मिलते है।वीडियो में आप देख सकते है की डांस देखने के लिए हज़ारों में लोगो की भीड़ लग जाती है।
लगभग सभी हरयाणवी डांसर्स अपने इंस्टा और फेसबुक अकाउंट पर भी एक्टिव रहते है, तो ऐसे में आपके हम सपना चौधरी का ज़ोरदार डांस लेके आये है जो आप सब को जोश से भर देगा।सपना चौधरी का नया स्टेज डांस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डांसर तेरी आख्या का यो काजल गाने पर थिरक रही हैं। लाल सूट में सपना चौधरी कतई बवाल लग रही हैं। यहां देखिए डांस का पूरा वीडियो।
Haryanvi Dancer Sapna Chowdhary Viral Dance dekhe: