Logo

रिलीज होने से पहले ही स्टेज पर बजा Sapna Choudhary का नया गाना, ‘पनघट दूर सै बड़ा’ पर फैन संग लगाए जबरदस्त ठुमके

Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी इन दिनों अपने गाने कामिनी को लेकर काफी चर्चा में हैं. ये वीडियो सॉन्ग 25 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है लेकिन उससे पहले ही सपना ने इस गाने पर स्टेज परफॉर्मेंस देकर हर किसी का दिल लूट लिया. सपना चौधरी का नया गाना भी काफी पसंद किया जा रहा है.   

 
 Sapna choudhary, Sapna choudhary news, Sapna choudhary instagram, Sapna choudhary video, Sapna choudhary dance, Sapna choudhary latest dance video, Sapna choudhary song, Sapna choudhary new song, Sapna choudhary Haryanvi song, Sapna choudhary song 2022, Sapna choudhary kaamini song, youtube video, Sapna choudhary ke gane, Sapna choudhary Songs, Sapna choudhary dance, Sapna choudhary latest news, Sapna choudhary age, zee news hindi, सपना चौधरी, सपना चौधरी के गाने, सपना चौधरी वीडियो, सपना चौधरी डांस, सपना चौधरी के गाने, सपना चौधरी हरियाणा, सपना चौधरी के हिट गाने, सपना चौधरी के सुपरहिट गाने, सपना चौधरी के गीत, सपना चौधरी की सुपरहिट रागनी, सपना चौधरी के रसिया"sapna choudhary husband, sapna choudhary balam altosapna choudhary husband age, sapna choudhary husband photo, sapna choudhary age, sapna choudhary husband veer sahusapna choudhary husband age, sapna choudhary husband photo, sapna choudhary age, and sapna choudhary husband veer sahu

Sapna Choudhary Dance Video: मटकती कमर, जबरदस्त ठुमके, वो आंखों के इशारे...सपना चौधरी (sapna Choudhary) का डांस यूं ही दिलों में नहीं उतरता. कुछ तो खास बात है इस हसीना में कि आज भी इनका जलवा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. आज भी आलम ये है कि सपना के नए गाने का इंतजार बेसब्री से किया जाता है और उनकी डांस वीडियो रिलीज होते ही छा जाती है. अब सपना चौधरी एक और शानदार गाने पर डांस करती नजर आईं तो इसे भी खूब पसंद किया जा रहा है.

‘पनघट दूर सै बड़ा’ पर जमकर नाचीं सपना चौधरी
सपना चौधरी अपने नए गाने ‘पनघट दूर सै बड़ा’ पर इस वीडियो में डांस करती नजर आ रही हैं. यूट्यूब पर इसे गुरुवार को ही अपलोड किया गया है और शेयर होते ही ये छा गई है. कुछ ही घटों में इसे हजारों व्यूज मिल चुके हैं. हरा और काला सूट पहने सपना जबरदस्त डांस कर सभी को अपना दीवाना बना रही हैं. इसी बीच एक फैन स्टेज पर आने की इच्छा जाहिर करती हैं तो सपना उन्हें निराश नहीं करतीं और उन्हें स्टेज पर इनवाइट कर लेती है. इसके बाद अपने फैन के साथ सपना इस गाने पर भी रंग लगा देती हैं.

खास 

बात ये है कि ये गाना फिलहाल ऑफिशियली रिलीज नहीं किया गया है. 25 जुलाई को इसे वीडियो के साथ रिलीज किया जाएगा. लेकिन उससे पहले ही सपना ने इस पर स्टेज परफॉर्मेंस देकर अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया. गाना जबरदस्त है और अब इसकी वीडियो का भी बेसब्री से इंतजार सपना के फैंस कर रहे हैं. जो 25 जुलाई को आएगी.

वॉटर पार्क में सपना ने मचाया धमाल
हाल ही में सपना चौधरी गुरुग्राम के एक वॉटर पार्क पहुंची थीं जहां लाइव शो में उनके साथ वहां पहुंचे लोग भी खबू झूमे. इसकी वीडियो सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर