Salman Khan House Inside: परिवार के साथ इस छोटे से गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं सलमान, अंदर से बेहद आम हैं घर की ये तस्वीरें
Salman Khan House Tour: सलमान खान भले ही करोड़ो-अरबों में कमाई करते हैं लेकिन ये सुपरस्टार अपने परिवार के साथ एक बेहद छोटे अपार्टमेंट में रहता हैं. सलमान खान ने खुद इसकी वजह बताई थी. देखें सलमान खान के घर के अंदर की तस्वीरें...

Salman Khan House Inside Photos: सुपरस्टार सलमान खान बॉलीवुड के सबसे मोटी फीस वसूलने वाले स्टार हैं. सलमान खान की कमाई जहां करोड़ों-अरबों में होती है तो वहीं दूसरी ओर ये एक्टर पर पनवेल में फार्महाउस से लेकर कई कीमती प्रॉपर्टी के मालिक हैं. लेकिन सलमान खान के फैंस को जानकर ये हैरानी होगी की वो जिस गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं वो उनकी बाकि की प्रॉपर्टीज के मुकाले काफई छोटा है. एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खआन ने खुद बताया था कि वो इस छोटे से अपार्टमेंट में अपने पूरे परिवार के साथ काफी खुशी से रहते हैं.
इस कारण नहीं बदला कभी घर
इसके साथ ही दबंग खान ने ये भी बताया था कि उनके पिता सलीमा खान इस घर के अलावा कहीं और नहीं रहना चाहते हैं. इस अपार्टमेंट से सलीना खान का काफी इमोशनल अटैचमेंट है. इसके कारण ही उन्होंने घर में कई बार रेनोवेशंस कराए लेकिन कभी इस घर को नहीं बदला. अब सलमान खान भी अपने पिता के मर्जी के बिना इस घर को छोड़कर कहीं और नहीं रहना चाहते हैं.
सलमान खान के घर के अंदर के नजारे
आज हम आपके लिए सलमान खान के इस घर की कुछ इनसाइड व्यू वाली तस्वीरें और वीडियोज लेकर आए हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद ये साफ है कि सलमान खान का घर भले ही दूसरे सेलेब्स की तरह लैविश या आलीशान ना हो लेकिन वो यहां अपने पूरे परिवार के साथ बेहद खुशी से रहते हैं. पूरा परिवार एक छत के नीचे जमकर मस्ती करता दिखाई देता है.
मम्मी पापा के साथ इसी घर में रहते हैं दबंग खान
सलमान खान पिछले कई सालों से मुंबई के बांद्रा वेस्ट स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में अपने माता-पिता के साथ रह रहे हैं. कॉस्मोपॉलिटन की रिपोर्ट के अनुसार उनके माता-पिता अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर रहते हैं तो वहीं सलमान खान ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं. अक्सर सलमान खान अपनी ऐसी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर देते हैं जिनमें इनके घर का व्यू देखने को मिल जाता है.