Nita Ambani Photos: नीता अंबानी जब 38 साल पहले खुद बनी थीं दुल्हन, ऐसा चढ़ा था नूर देखिए वायरल फोटोज

1/5
नीता अंबानी (Nita Ambani) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की प्यार की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं हैं. 38 साल पहले अंबानी परिवार की बहू बनीं नीता बचपन से ही क्लासिकल डांस की शौकीन रही हैं, उनकी मां हमेशा चाहती थीं कि उनकी बेटी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनें. नीता अंबानी ने लेकिन अपना करियर टीचिंग और इंटीरियर डिजाइनिंग में बनाने का फैसला किया.
2/5
क्लासिकल डांस की शौकीन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने एक बार नवरात्रि पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. जहां धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन भी आए थे, फंक्शन में नीता को डांस करता देख धीरूभाई और कोकिलाबेन इंप्रेस हो गए. नीता की जानकारी लेने के बाद नीता के घर धीरूभाई ने फोन मिलाया.
3/5
एक इंटरव्यू में ऐसा कहा गया था कि वह फोन भी नीता (Nita Ambani) ने ही उठाया. फोन पर दूसरी तरफ धीरूभाई अंबानी है, यह सुनकर नीता को यकीन नहीं हुआ और उन्होंने गलत नंबर बोलकर काट दिया. ऐसा एक नहीं उन्होंने दो बार किया. जब तीसरी बार फोन आया तब उन्हें यकीन हुआ.
4/5
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani Nita Ambani Love Story) ने बड़े ही अजीबोगरीब स्टाइल में नीता को शादी के लिए प्रपोज किया था. मुकेश और नीता कार में ड्राइव के लिए निकले थे. तभी एक सिग्नल पर गाड़ी रुकी, वहां मुकेश ने नीता से पूछा कि क्या वह उनसे शादी करेंगी. तभी सिग्नल ग्रीन हो गया और पीछे की सभी गाड़ियां हॉर्न बजाने लगीं, नीता ने गाड़ी चलाने के लिए कहा, लेकिन मुकेश अंबानी ने जिद्द ठान ली जवाब सुनने के बाद ही वह गाड़ी चलाएंगे. तब नीता ने शादी के लिए हां कहा...
5/5
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani Marriage) से शादी करने के बाद नीता ने हाऊस वाइफ ना बनकर काम संभालने का फैसला लिया. यही कारण है कि आज नीता अंबानी की गिनती दुनियाभर की स्ट्रांग लेडीज में होती है.
Disclaimer :इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि newsnineharyana.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे आपकी जानकारी के लिए तैयार किया गया है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। newsnineharyana.com पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।v