Haryanvi Dance Video: सुनीता बेबी ने चढ़ा बोतल का नशा गाने पर सेक्सी ठुमकों से मचाया तूफान, शीटी मारने लगे बूढ़े

जैसा की देखा रहा है आजकल सॉइल मीडिया यूट्यूब हर जगह हरयाणवी डांस का क्रेज चल रहा है। हरयाणवी डांसर ने अच्छी फैन फॉलोविंग बनाई हुई है। कोई भी हरयाणवी डांसर हो उसकी वीडियो पोस्ट करते ही फैंस द्वारा उन्हें अच्छा प्यार दिया जाता है। हरियाणवी इंडस्ट्री को भले ही देहाती के तौर पर जाना जात है, लेकिन इसके कुछ डांसरों ने देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी पहचान बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है।
हरियाणवी जगत में अब कई डांसर और सिंगर ऐसी हैं, जो लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं, जिन्हें देख फैंस की भीड़ बेकाबू होती दिख रही है। कुछ ही समय में उनकी वीडियो वायरल हो जाती है। इन्हे देखने के लिए दर्शकों की काफी लम्बी भीड़ लग जाती है। उनकी वीडियो पर लाखो व्यूज देखने और हज़ारों लाइक्स देखने को मिलते है।वीडियो में आप देख सकते है की डांस देखने के लिए हज़ारों में लोगो की भीड़ लग जाती है।
लगभग सभी हरयाणवी डांसर्स अपने इंस्टा और फेसबुक अकाउंट पर भी एक्टिव रहते है, तो ऐसे में आपके हम मुस्कान बेबी का ज़ोरदार डांस लेके आये है जो आप सब को जोश से भर देगा।मुस्कान बेबी का नया स्टेज डांस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डांसर बोतल का नशा वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मुस्कान बेबी नीले सूट में कहर बरपाती जनर आ रही हैं। सुनीता की हिलती कमर देख हर किसी का दिन मचल रहा है, जिस पर लोग शीटी भी मार रहे हैं।