Logo

Athiya Shetty KL Rahul Wedding: अथिया के हाथों में रची 'केएल' के नाम की मेहंदी, शाम को होगा संगीत, कल बजेंगी शहनाइयां!

KL Rahul Athiya Shetty Wedding की खबरें काफी दिनों से उड़ रही हैं और अब इस स्टार कपल की शादी के फंक्शन्स की शुरुआत हो चुकी है. बता दें कि अथिया के हाथों में 'केएल' के नाम की मेहंदी रच गई है, आज शाम को कॉकटेल संगीत हो रहा है और का खंडाला वाले फार्महाउस में केएल राहुल अथिया शेट्टी को लेने बारात लेकर पहुंचेंगे...

 
kl rahul athiya shetty wedding

Athiya KL Pre Wedding Festivities: अथिया शेट्टी और केएल राहलू काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और कुछ समय से उनकी शादी की खबरें सामने आ रही हैं लेकिन दोनों में से किसी ने इन्हें कन्फर्म नहीं किया है. बता दें कि अथिया और केएल राहुल की शादी की खबर बिल्कुल पक्की है और सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्महाउस में दोनों सात फेरे लेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स से यह पता चला है कि सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल के शादी के पहले वाले फंक्शन्स कब हो रहे हैं और उनके लिए क्या तैयारियां की जा रही हैं. बता दें कि सुनील शेट्टी ने यह भी कन्फर्म किया है कि कल यानी 23 जनवरी, 2023 को उनके 'बच्चों' की शादी हो रही है जिसके बाद वो उन्हें मीडिया के सामने लेकर आएंगे... 

Athiya के हाथों में रची 'केएल' के नाम की मेहंदी


मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह जानकारी सामने आई है कि अथिया शेट्टी की मेहंदी (Athiya Shetty Mehendi) आज दोपहर में हो चुकी है और उन्होंने अपने हाथों में अपने होने वाले पति केएल राहुल की मेहंदी रचा ली है. कहा जा रहा है कि आज ही अथिया और केएल की हल्दी भी हुई है; रात को संगीत होगा और कल शहनाइयां बजेंगी. 


शाम को होगा संगीत, कल बजेंगी शहनाइयां!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल का संगीत आज शाम को हो रहा है जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. कहा जा रहा है कि इस स्टार कपल के कॉकटेल संगीत में कपल के रिश्तेदार और करीबी दोस्त शामिल होंगे. इतना ही नहीं, इस पार्टी में लोकप्रिय बॉलीवुड सिंगर मिका सिंह (Mika Singh) परफॉर्म कर रहे हैं और कई दूसरे सितारे भी अपनी परफॉर्मेंस यहां देने वाले हैं. 


बता दें कि कल यानी 23 जनवरी, 2023 को दोनों की शादी है जिसके बाद ये कपल मीडिया के सामने फोटोज खिंचवाने आएगा. इस स्टार कपल की शादी के लिए एक स्ट्रिक्ट नो फोन पॉलिसी रखी गई है और सभी मेहमानों के फोन के कैमरों पर स्टिकर्स लगा दिए गए हैं. एंट्री पर भी सिक्योरिटी काफी टाइट है.