मजदूरों के लिए खुशखबरी, लाखों रुपए लेने के लिए बनवाएं ये कार्ड
E-Shram Card Download: असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों के लिए सरकार ने ई-श्रम योजना शुरू की है, जिसमें एक कार्ड बनाकर दिया जाता है, जिससे मजदूर कई तरह के फायदे ले सकते हैं.

देश में हर वर्ग के लोग रहते हैं, जिनके भरण-पोषण की जिम्मेदारी सरकार की होती है. इसी कड़ी में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जाती हैं, ताकि किसी भी वर्ग के लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. इसके चलते ही एक योजना चलाई जा रही है, जिसमें कई तरह के फायदे दिए जाते हैं.
दरअसल, सरकार की यह योजना असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए शुरू की गई है, जिसे ई-श्रम योजना का नाम दिया गया है. इस योजना के तहत श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड (E-Shram Card) बनाकर दिया जाता है, जिसके जरिए उनको कई तरह के फायदे दिए जाते हैं.
ई-श्रम कार्ड घर बैठे बनवाएं
सरकार द्वारा सभी पात्र श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड (E-Shram Card) बनाकर दिया जाता है, लेकिन मौजूदा वक्त में ज्यादातर लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. तो आइए आज इस लेख में बताते हैं कि आप कैसे घर बैठे ही ई-कार्ड को मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए बनवा सकते हैं.
ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार नंबर
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट की डिटेल्स
- शैक्षणिक योग्यता से संबधित दस्तावेज
- व्यवसाय और कौशल से संबंधित दस्तावेज
- ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवा सकते हैं?
- सबसे पहले eshram.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहां मेन्यू में REGISTER on eShram विकल्प को चुनना है.
- इसके बाद अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालना है.
- अब कैप्चा कोड फिल कर दें.
- फिर EPFO और ESIC वाले ऑप्शन को NO सेलेक्ट करें.
- इसके बाद सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक कर दें.
- अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा, उस ओटीपी कोड को निर्धारित बॉक्स में भरकर सबमिट करें.
- इसके अगले स्टेप में अपना आधार नंबर डालें.
- इसके बाद OTP विकल्प चुनकर कैप्चा कोड डालें.
- अब टर्म एंड कंडीशन को पढ़ें और बॉक्स में चेक मार्क का निशान लगाकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इसे बॉक्स में भरकर वेरीफाई करें.
- अन्य जानकारी भरने के लिए Continue विकल्प का चयन करें.
- इसके बाद अपनी पूरी जानकारी भर दें.
- अब नियम और शर्तें एक्सेप्ट करके सबमिट करें.
- फिर आपका ई श्रमिक कार्ड जनरेट हो जाएगा.