Logo

मानसून के संग हरियाणा में हाेगी सरकारी नौकरियों की बारिश, 10 लाख दौड़ में, अगस्त में होगी संयुक्त पात्रता परीक्षा

Haryana Recruitment हरियाणा में इस बार मानसून के संग सरकारी नौकरियों की बारिश होगी। राज्‍य में भर्तियों के लिए संयुक्‍त पात्रता परीक्षा होगी और इसका आयोजन अगस्‍त में किया जाएगा। इस परीक्षा में 10 लाख अभ्‍यर्थी दौड़ में होंगे।
 
 
 panchkoola-common-man-issues,news,state,Haryana Recruitment , Haryana Jobs , Government Jobs , Recruitment in Haryana , Joint Eligibility Test , Recruitment , हरियाणा भर्ती , हरियाणा जाब , हरियाणा सरकारी नाैकरी , संयुुक्‍त पात्रता परीक्षा , हरियाणा संयुक्‍त पात्रता परीक्षा , हरियाणा समाचार , Haryana Top , Haryana CommonManIssues , HPCommonManIssues,News,National News,Haryana news, hindi news, Jagran newsharyana vacancy 2022 12th pass, direct interview govt jobs in haryana 2022, haryana govt jobs 2021-22, upcoming vacancy in haryana 2021, govt jobs in haryana 2022 for graduates female, haryana govt jobs 2021 12th pass, dc rate job in haryana haryana vacancy 2022 12th passHaryana Job Vacancy,Haryana Job Vacancy 2022,हरियाणा में खुला नौकरियों का पिटारा, ग्रुप-सी और ग्रुप-डी में निकली बंपर भर्तियां, अगस्त में होगी संयुक्त पात्रता परीक्षा, govt jobs for female graduates 2022, govt jobs for female in railway 2022, 12th pass govt job for female 2022, high salary government jobs after graduation for female, govt jobs for female graduates 2021, female govt jobs 2022 apply online, govt jobs for female graduates 2021 without exam, 10th pass govt job for female 2022 police, direct interview govt jobs in haryana 2022, haryana govt jobs 2021-22, upcoming vacancy in haryana 2021, govt jobs in haryana 2022 for graduates female, haryana govt jobs 2021 12th pass, dc rate job in haryana, govt jobs in haryana for femalegovt jobs in haryana 2022 for graduates female, haryana govt jobs 2021 2022, upcoming vacancy in haryana 2021, direct selection in government jobs 2021, haryana govt contract jobs, walk in interview govt jobs in haryana, govt jobs in haryana 2021 for graduates female, and govt jobs in haryana and chandigarh, and govt jobs in haryana for female

Haryana Recruitment : हरियाणा में इस बार मानसून के बीच सरकारी नौकरियों की भी बारिश होगी। सरकारी नौकरियों में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को प्रदेश सरकार ने डबल बोनांजा दिया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जहां पुलिस कांस्टेबल (पुरुष) की भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है, वहीं चिरप्रतीक्षित संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) का विज्ञापन भी जारी कर दिया।

ग्रुप-डी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मुख्य सचिव ने 20 जून को सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों की समीक्षा बैठक बुलाई है। इसमें विभागवार रिक्त पदों की जानकारी ली जाएगी जिन्हें भरने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग से सिफारिश की जानी है।

अगस्त में संयुक्त पात्रता परीक्षा होगी। जो युवा सीईटी में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें आठ जुलाई तक पोर्टल पर आवेदन करना होगा। जिन्होंने पहले ही निर्धारित पोर्टल पर आवेदन करते हुए शुल्क का भुगतान कर दिया है, वे सीईटी में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। सीईटी को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग या उसकी ओर से किसी अन्य एजेंसी द्वारा आयोजित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा पुलिस में सिपाही भर्ती में अपनी योग्यता के आधार पर चयनित सभी प्रतिभाशाली युवाओं को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने दोहराया कि सरकार पूरी ईमानदारी और पारदर्शी तरीके से भर्ती प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए प्रतिबद्ध है। भर्तियां निष्पक्ष तरीके से व समय पर करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। जल्द ही विज्ञापित पदों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

इसके अलावा युवाओं को आने वाले समय में नौकरियों के ढेरों मौके मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में युवाओं को उनके कौशल और योग्यता के आधार पर पारदर्शी प्रक्रिया के तहत नौकरी दी जाए। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग लगातार इसी दिशा में काम कर रहा है। जल्द ही आयोग हजारों पदों के भर्ती विज्ञापन जारी करने जा रहा है। इससे युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे। इससे युवा शक्ति समाज और देश के उत्थान में अपना सक्रिय योगदान दे सकेगी।

सीईटी के लिए विज्ञापन जारी होने से विभिन्न सरकारी महकमों, बोर्ड-निगमों और सरकारी संस्थाओं में ग्रुप सी के 22 हजार 700 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। प्रदेश में अभी तक 10 लाख 16 हजार से अधिक युवा तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

ग्रुप सी के लिए करीब नौ लाख 92 हजार युवाओं ने नामांकन कराया है। चूंकि विज्ञापन जारी होने के बावजूद युवाओें को रजिस्ट्रेशन के लिए तीन सप्ताह का समय और मिल गया है, ऐसे में यह आंकड़ा और तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।