Logo

UP Police SI Result 2022 : जारी हुआ यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट, यहां देखें अपना Result

UPPRPB uppbpb UP SI Result: यूपी पुलिस एसआई का रिजल्ट जारी हो गया है. जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है. 

 
UPPRPB uppbpb UP SI Result, up si result 2020,up si result 2019,up si result 2016,up si result 2022,up si result 2021,up si result 2021 kab aayega,up si result date,up si result date 2021,up si result sarkari result,upprpb uppbpb up si result sarkari result,upprpb uppbpb up si result date,upprpb uppbpb up si result cut off,upprpb uppbpb up si result

नई दिल्ली. upprpb uppbpb up si result 2021-2022 : यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने 9534 पदों पर भर्ती के लिए एसआई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे uppbpb.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट में 36170 कैंडिडेट्स के रोल नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर हैं. पुरुषों में कुल वैकेंसी के साढ़े तीन गुना अभ्यर्थियों को अगले राउंड पीएसटी व डीवी के लिए क्वालिफाइ घोषित किया गया है. जबकि महिला अभ्यर्थियों के मामले में कुल वैकेंसी का 4 गुना सफल घोषित किया गया है.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अभ्यर्थियों से कहा है कि वह अपडेट्स के लिए वेबसाइट uppbpb.gov.in लगातार चेक करते रहें. बोर्ड की तरफ से पीएसटी व डीवी का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा.

पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से एसआई भर्ती परीक्षा 12 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा की रिवाइज्ड आंसर-की  दो दिन पहले ही जारी की गई थी. यूपी एसआई की परीक्षा में प्रदेश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जो अभ्यर्थी लिखित में सफल हुए हैं, उन्हें फिजिकल एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा. हालांकि, अभी फिजिकल टेस्ट की तारीखों का एलान नहीं किया गया है. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.

इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
- रिजल्ट आपके सामने होगा.
- रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.