Logo

SSC MTS Havaldar Vacancy 2022: एसएससी MTS भर्ती की संख्या जारी, यहां देखें डिटेल में पूरी जानकारी

 
 ssc havaldar vacancy 2022, ssc mts notification 2022, ssc havildar notification 2022, ssc havaldar vacancy 2022 apply online, ssc havaldar recruitment 2022 notification, ssc mts havaldar salary 2022, ssc havaldar notification 2022, ssc havaldar salary, sarkari result, ssc-nic-inssc mts havildar vacancy 2022 syllabus, ssc mts havildar vacancy 2022 in hindi, ssc mts how many vacancy 2021, ssc mts 2020 selection process, ssc mts havildar vacancy 2022SSC, SSC MTS, ssc mts notification, ssc Havaldar recruitment, ssc havaldar vacancy, SSC MTS 2022, ssc mts notification 2021, Staff Selection Commission, multi tasking staff, ssc mts vacancy, ssc mts registration, ssc mts dates, एसएससी एमटीएस, and हवलदार भर्ती

 कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) और हवलदार (CBIC-CBN) भर्ती परीक्षा 2021 के तहत एमटीएस पदों पर वैकेंसी की संख्या जारी कर दी है. ऐसे में अब एमटीएस और हवलदार भर्ती के जरिए दोनों पदों पर कुल 7301 रिक्तियां भर जाएंगी.

इसके अलावा आयोग ने एमटीएस हवलदार भर्ती परीक्षा 2021 के पहले चरण यानी पेपर 1 की तारीख की भी घोषणा कर गई है. पेपर 1 का आयोजन 5 जुलाई से 22 जुलाई 2022 तक विभिन्न निर्धारित तारीखों पर किया जाएगा. एसएससी ने कहा है कि परीक्षा तारीखें प्रस्तावित हैं और कोविड-19 महामारी की तत्कालीन परिस्थितियों के चलते इनमें बदलाव संभव है.

जानें आवेदन की लास्ट डेट
एमटीएस हवलदार भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है. अभ्यर्थी ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

महत्वपूर्ण तिथियां 

- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथियां - 22-03-2022 से 30-04-2022
- ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 02-05-2022 (23:00)
- ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि - 03-05-2022 (23:00)
- चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि - 04-05-2022
- आवेदन पत्र के सुधार और उसकी फीस भरने की तिथि- 05-05-2022 से 09-05-2022
- कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (पेपर-I)- 5 जुलाई से 22 जुलाई 2022
- पेपर- II - परीक्षा की तिथियां बाद में बताई जाएगी

ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
- फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.