Logo

Railway Recruitment 2022: वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस के हजारों पदों पर निकाली भर्तियां, मेरिट के आधार पर होगा चयन

Railway Apprentice Recruitment 2022: आईटीआई का सर्टिफिकेट हासिल कर चुके उम्मीदवार अप्रेंटिस के इन 3612 पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर देखा जा सकता है.

 
 railway recruitment 2022 12th passWR Recruitment 2022, RRC Western Railway Recruitment 2022, Western Railway Apprentice Jobs 2022, RRC WR Apprentice 2022, Western Railway Apprentice Recruitment, www.rrc-wr.com online registration, western railway recruitment 2022 apply online, www.rrc-wr.com online registration, western railway apprentice sarkari result, Hindi News, Zee News Live, इंडियन रेलवे भर्ती 2022, रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2022, वेस्टर्न रेलवे भर्ती 2022, सरकारी नौकरी 2022, railway recruitment 2022 10th pass, railway recruitment 2022 in hindi, railway recruitment 2022 group d, railway recruitment 2022 freejobalert, railway recruitment 2022 apply online, last date, assam railway recruitment 2022, railway recruitment 2022 qualification, railway recruitment 2022 apply online, free job alertrailway recruitment 2022, railway recruitment 2022 apply online last date, railway recruitment 2022 group d, railway recruitment 2022 apply online official website, railway recruitment 2022 karnataka, railway recruitment 2022 maharashtra, railway recruitment 2022 for female, railway recruitment 2022 official website, railway recruitment 2022 online application form, railway recruitment 2022 exam date, indian railway recruitment 2022, central railway recruitment 2022, southern railway recruitment 2022, eastern railway recruitment 2022, east coast railway recruitment 2022, south central railway recruitment 2022, south western railway recruitment 2022, rrb railway recruitment 2022, south eastern railway recruitment 2022, konkan railway recruitment 2022, railway tc recruitment 2022, railway police recruitment 2022, railway sports quota recruitment 2022, railway nursing recruitment 2022, railway apprentice recruitment 2022, railway je recruitment 2022, railway tte recruitment 2022, railway pharmacist recruitment 2022, railway medical officer recruitment 2022, and railway teacher recruitment 2022

Indian Railway Recruitment 2022: इंडियन रेलवे की तरफ से अप्रेंटिस (Apprentice) की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) वेस्टर्न रेलवे ने अप्रेंटिस के 3612 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. पिछले दिनों नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 जून 2022 है. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. सेलेक्ट किए गए कैंडिडेट्स को एक साल तक अप्रेंटिस का मौका मिलेगा और हर महीने एक निश्चित स्टाइपेंड दिया जाएगा. 

जरूरी योग्यता और आयु सीमा

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ 10वीं और एनसीवीटी या एससीवीटी से प्रमाणित संस्थान से आईटीआई का सर्टिफिकेट हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए. 

यह है चयन की प्रक्रिया 

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों के 10वीं और आईटीआई के नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. इस लिस्ट में उन उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा, जो इन पदों पर चयनित किए जाएंगे. ऐसे उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा और फिर नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. नोटिफिकेशन के मुताबिक अप्रेंटिसशिप 1 साल की होगी और इस दौरान उम्मीदवारों को स्टाइपेंड दिया जाएगा.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन 

अप्रेंटिस के इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, वेस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जाना होगा. यहां आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. सभी उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले आवेदन फॉर्म कंप्लीट करके सबमिट कर दें.