Logo

Railway Job: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए इस हफ्ते जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड, एक लाख पदों पर होनी है भर्ती

RRB Group D Admit Card: रेलवे में नौकरी पाने का सपना अधिकतर युवा देखते हैं. इसके लिए ये लोग कई साल से भर्ती की तैयारी करते हैं. हालांकि, इस बार इनका सपना पूरा हो सकता है. रेलवे इस बार बंपर भर्तियां लेकर आ रहा है. इसके लिए परीक्षा जुलाई से लेकर सितंबर तक आयोजित की जानी है. 

 
 news, latest news, today news, breaking news, news headlines, bollywood news, India news, top news, political news, business news, technology news, sports newsrailway vacancy 2022 12th pass, railway vacancy 2022 10th pass, railway recruitment 2022 apply online, last date, railway recruitment 2022 for female, central railway recruitment 2022, railway jobs notification 2022 in ap, railway official website, indian railway jobs, railway recruitment 2022, sarkari result, railway jobs 2022 for 12th pass government, railway job vacancy 2022, railway recruitment 2022 apply online, last date, railway official website, indian railway jobs, railway recruitment board, www.rrb.gov.in vacancy 2021, central railway recruitment 2022free job alert, free job alert 2022 railway apprentice, railway jobs apply online, railway jobs notification 2022, railway jobs for 12th pass, railway recruitment, rrb group d free job alert, indian railway jobs, job alert, railway jobindian railway jobs 2022, rrb jobs, railway recruitment 2022 apply online, last date, rrb official website, indian railway jobs 2021, railway recruitment 2021 official website, indian railway recruitment 2021 station master, central railway recruitment 2022, free job alert, sarkari result, ssc, railway jobs, What is qualification for railway job?, Can a 12 pass apply for railway?, How can I get job in Indian railway?, sarkari naukri, and indian railways

Indian Railways Group D Recruitment: रेलवे ने ग्रुप डी के लिए 1,03,769 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए लिखित परीक्षा (CBT) का आयोजन जुलाई के आखिरी सप्ताह से किया जा सकता है. ऐसे में उम्मीद है कि इस इस सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में परीक्षा के लिए आरआरबी की तरफ से एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं. 

एक बार होगी परीक्षा

बता दें कि रेलवे की परीक्षा के लिए परीक्षा से 15 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाते हैं. ऐसे में उम्मीद है कि जून के आखिरी सप्ताह में या फिर जुलाई के पहले सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं. ग्रुप डी भर्ती (लेवल-1) में चयन सिंगल स्टेज परीक्षा के माध्यम से होगा.

पुरुषों के लिए फिजिकल टेस्ट

इसके तहत रेलवे की एक लाख से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. ग्रुप डी के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया है. रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा. पुरुषों को 35 किलो वजन के साथ 100 मीटर की दौड़ 2  मिनट में पूरी करनी होगी. वहीं, एक किलोमीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी.

महिलाओं के लिए फिजिकल टेस्ट

वहीं, परीक्षा में पास हुई महिला उम्मीदवारों को एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी. वहीं, इनको 1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करने के लिए 5 मिनट 40 सेकंड का समय मिलेगा.

जून 2023 तक मिलेगी नियुक्ति

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि आगामी डेढ़ साल में 10 लाख सरकारी नौकरियों पर भर्ती की जाएगी. इसके बाद सभी सरकारी विभागों ने रिक्तियों को भरने की कवायद शुरू कर दी है. भारतीय रेल में ग्रुप-डी (चतुर्थ श्रेणी) के एक लाख पदों में 80 से अधिक पद रेल संरक्षा वर्ग के हैं. यात्री ट्रेनों को सुरक्षित चलाने का दायित्व इनके कंधों पर होता है. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद अब ग्रुप-डी को ग्रुप-सी दर्जा दिया गया है. वहीं, रिटर्न टेस्ट और फिजिकल में पास हुए उम्मीदवारों को जून 2023 तक नियुक्ति दे दी जाएगी.