Logo

RRB NTPC CBT 2 Exam 2022: खुशखबरी! रेलवे चलाएगा एनटीपीसी परीक्षा उम्मीदवारों की सुविधा के लिए देश भर में स्पेशल ट्रेंने, देखें लिस्ट

 
 rrb ntpc cbt 2 admit card 2022, rrb ntpc cbt 2 new exam date, rrb ntpc cbt 2 exam date level 2, rrb ntpc cbt 2 exam date postponed, rrb ntpc cbt 2 exam centre, rrb ntpc cbt 2 mock test, rrb ntpc exam date 2022, rrb ntpc cbt 2 exam date 2021rrb ntpc cbt 2 exam 2022 date, rrb ntpc cbt 2 exam 2022 notification, rrb ntpc cbt 2 exam 2022 syllabus, rrb ntpc cbt 2 exam 2022 admit, rrb ntpc cbt 2 exam 2022 applicationtravel, special trains, rrb-ntpc cbt-2 exam, rrb-ntpc candidates, rrb ntpc exam, rrb ntpc exam centres, rrb ntpc, railway to run 65 special trains, railway, and ntpc exam

आरआरबी एनटीपीसी की सीबीटी 2 परीक्षा (RRB NTPC CBT 2 Exam 2022) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंडियन रेलवे ने 9 और 10 मई को देश भर में 65 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इनमें से ज्यादातर ट्रेनें 8 मई यानी परीक्षा से एक दिन पहले चलाई जाएंगी ताकि छात्र समय से सुबह परीक्षा सेंटर पहुंच सकें और परीक्षा के बाद घर वापस आ सकें। इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक ट्वीट के माध्यम से दिया है।

उन्होंने कहा कि 9 और 10 मई को होने वाली परीक्षा को देखते हुए देश भर में स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा जिसके किराए क भुगतान उम्मीदवार को खुद ही करना होगा। इसमें कोई रियायत नहीं दी जाएगी। हाल ही में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी की सीबीटी 2 (RRB NTPC CBT 2 Exam 2022) परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप अपने ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से जारी की थी। परीक्षार्थियों का कहना था कि परीक्षा सेंटर काफी दूर के क्षेत्रों में दिए गए हैं। इसके लिए छात्र पहले से ही एग्जाम सेंटर बदलने की मांग कर रहे थे। ये स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर जाएगी जिसकी लिस्ट भी बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी की है।


RRB NTPC CBT 2 Exam 2022 ये रही कुछ स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग

1- हज़रत निज़ामुद्दीन (7 मई) - जबलपुर (10 मई) (राउंड ट्रिप)
2- आनंद विहार टर्मिनल (8 मई) - प्रयागराज (9 मई) (राउंड ट्रिप)
3- दिल्ली (8 मई) - जम्मू तवी (9 मई) (राउंड ट्रिप)
4- दिल्ली सराय रोहिल्ला (8 मई) - भगत की कोठी (9 मई) (राउंड ट्रिप)