Logo

एयर इंडिया में नौकरी की भरमार: Air India AIASL में बिना परीक्षा के इन पदों पर पा सकते हैं नौकरी, आवेदन शुरू, 75000 होगी सैलरी

 
Sarkari Naukri 2022,Air India AIASL Recruitment 2022,Government Jobs,Air India AIASL,airindia.in,Air India AIASL Jobs,Air India AIASL Bharti,Govt Jobs,Latest Govt Jobs,Govt Jobs 2022,PSU Jobs

Air India AIASL Recruitment 2022: एयर इंडिया (Air India) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. इसके लिए Air India ने एआई एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड (AIASL) के तहत अप्रेंटिस/हैंडीवुमेन, कस्टमर एजेंट, यूटिलिटी एजेंट सह रैंप चालक, रैंप सेवा एजेंट, जूनियर एक्जीक्यूटिव-तकनीकी, ड्यूटी प्रबंधक-टर्मिनल, उप टर्मिनल मैनेजर-पैक्स के पदों (Air India AIASL Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (Air India AIASL Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Air India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. यह भर्ती (Air India AIASL Recruitment 2022) पूर्वी क्षेत्र में कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर और उत्तरी क्षेत्र में लखनऊ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए है.

Air India AIASL Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

कोलकाता हवाई अड्डे के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि – 22 अप्रैल 2022
लखनऊ हवाई अड्डे के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि – 27 अप्रैल 2022

Air India AIASL Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण

कोलकाता एयरपोर्ट रिक्ति

टर्मिनल मैनेजर – 1
उप. टर्मिनल मैनेजर-पैक्स – 1
ड्यूटी मैनेजर-टर्मिनल – 6
जूनियर कार्यकारी-तकनीकी – 5
रैंप सर्विस एजेंट – 12
यूटिलिटी एजेंट कम रैम्प ड्राइवर – 96
ग्राहक एजेंट – 206
अप्रेंटिस / अप्रेंटिस – 277

लखनऊ एयरपोर्ट रिक्ति

ग्राहक एजेंट – 13
रैंप सर्विस एजेंट / यूटिलिटी एजेंट सह रैंप ड्राइवर – 15
अप्रेंटिस – 25
जूनियर कार्यकारी तकनीकी – 1

Air India AIASL Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड

उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

Air India AIASL Recruitment 2022 के लिए आयुसीमा

टर्मिनल प्रबंधक, उप. टर्मिनल मैनेजर-पैक्स और ड्यूटी मैनेजर-टर्मिनल- 55 साल

अन्य:
जनरल – 28 वर्ष
ओबीसी – 31 वर्ष
एससी / एसटी – 33 वर्ष

Air India AIASL Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर रु. 500/- रुपये का भुगतान करना होगा.