Logo

​​Metro Vacancy 2022: मेट्रो में निकली इन पदों पर बम्पर भर्ती, यहाँ देखे आवेदन से सिलेक्शन तक की पूरी जानकारी

 
 gujarat metro rail recruitment 2022 notificationMetro Recruitment 2022, Gujarat Metro Jobs 2022, Gujarat Metro Rail Recruitment 2022, Education, Jobs, Metro Jobs 2022,​मेट्रो भर्ती 2022, गुजरात मेट्रो नौकरियां 2022, गुजरात मेट्रो रेल भर्ती 2022, शिक्षा, नौकरियां, मेट्रो नौकरियां 2022, gujarat metro rail recruitment 2022 apply online, gujarat metro rail recruitment 2022 syllabus, gujarat metro rail recruitment 2022 exam date, gujarat metro recruitment pdf, surat metro rail corporation limited gujarat, gujarat metro rail project details, gujarat metro rail recruitment 2021gujarat metro rail recruitment 2022, gujarat metro rail recruitment 2022 exam date, gujarat metro rail recruitment 2022 notification, gujarat metro rail recruitment 2022 syllabus, gujarat metro rail corporation recruitment 2022, gujarat metro rail salary, railway recruitment process, gujarat metro rail careers, railway recruitment group a eligibility, metro recruitment process, metro train driver recruitment process, gujarat metro jobs, and gujarat metro rail project details

Gujarat Metro Rail Recruitment 2022: नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. गुजरात मेट्रो रेल द्वारा कई पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन करने के पात्र व इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक साइट gujaratmetrorail.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 31 मई 2022 है.

अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के द्वारा सिविल के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके तहत एडिशनल जनरल मैनेजर के 02 पद, जॉइंट जनरल मैनेजर के 04 पद, डिप्टी जनरल मैनेजर के 03 पद, मैनेजर के 04 पद, असिस्टेंट मैनेजर के 01 पद, असिस्टेंट सेक्शन इंजीनियर के 02 पद, जूनियर इंजीनियर के 02 पद और मेंटेनर के 02 पद पर भर्ती की जाएगी.

आवश्यक शैक्षिक योग्यता
एडिशनल जनरल मैनेजर के पद के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग या पर्यावरण इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक पास होना चाहिए. एडिशनल जनरल मैनेजर के पद के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक पास होना चाहिए. वहीं, ज्वाइंट जनरल मैनेजर (सिविल) के पद के लिए भी उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई या बी.टेक पास होना चाहिए. डिप्टी जनरल मैनेजर (सिविल-सेफ्टी) के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बी.टेक पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा मैनेजर पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास बी.आर्क इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. डिप्टी जनरल मैनेजर (सोशल) के पद के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय सोशियोलॉजी या सोशल वर्क्स में मास्टर्स होना चाहिए.

इस प्रकार करें आवेदन
आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक साइट www.gujaratmetrorail.com/careers पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन करें.