Interview Questions: कौन सा जीव एक हफ्ते तक अपनी सांस रोक सकता है? जानिए जवाब

Tricky Interview Questions: सरकारी नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार कड़ी मेहनत करते हैं. कई बार हमने सुना होगा कि उम्मीदवार लिखित परीक्षा तो पास कर लेते हैं लेकिन इंटरव्यू में अटक जाते हैं. इसकी एक वजह है इंटरव्यू में पूछे जानें वाले ट्रिकी सवाल. इंटरव्यू में अक्सर ऐसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जिनका जवाब उम्मीदवारों को सोच में डाल देता है. आइये बताते हैं कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब.
सवाल: भारत का पहला हवाई अड्डा कौन सा है?
जवाब: भारत का पहला हवाई अड्डा इलाहाबाद में 1919 में बनाया गया था. इसे ही देश का पहला हवाई अड्डा कहा गया था.
सवाल: कौन सा जीव एक हफ्ते तक अपनी सांस रोककर रख सकता है?
जवाब: बिच्छू, वह जीव है जो एक हफ्ते तक अपनी सांस को रोक सकता
सवाल: भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है?
जवाब: भारत का पहला रेलवे स्टेशन बोरिबंदर है, जिसे आज छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के नाम से जाना जाता है.
सवाल: ऐसी कौन की चीज है जो जलती भी नहीं है और डूबती भी नहीं?
जवाब: बर्फ
सवाल: भारत का पहला फाइव स्टार होटल कौन सा है?
जवाब: भारत का पहला फाइव स्टार होटल मुंबई में स्थित ताज होटल है
सवाल: कौन सा जानवर दूध और अंडे दोनों देता है?
जवाब: प्लैटीपस और एक्डिना दोनों स्तनधारी जीव हैं, मगर ये अंडे भी देते हैं.
सवाल: किस जीव का दिल उसके सिर पर होता है?
जवाब: समुद्री केकड़े