Indian Navy Recruitment 2022 : भारतीय नौसेना में फायरमैन सहित 127 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें 10वीं पास कैसे पा सकते हैं नौकरी?

Indian Navy Recruitment 2022 : भारतीय नौसेना यानि Indian Navy ने फायरमैन सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए Official Notification जारी किया है।
Vacancy Details:
Official Notification के अनुसार, इस Indian Navy Recruitment 2022 के माध्यम से भारतीय नौसेना में कुल 127 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
◆ Pharmacist : 01 पद
◆ Fireman : 120 पद
◆ Pest Control Worker : 06 पद
Education Qualification:
बता दें की भारतीय नौसेना में इन पदों(Indian Navy Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी Offline Apply कर सकते हैं।
Age Limit:
बताते चलें की इन पदों(Indian Navy Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 56 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Selection Process:
आपको बता दें की इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन Physical Fitness Test, Provisional
Appointment Letter, और Document Verification के आधार पर किया जाएगा।
Sallery:
बता दें की Pharmacist पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 5 के तहत 29200 रुपए से 92300 रुपए महीने तक Sallery दिया जाएगा।
जबकि, Fireman पदों के लिए 19900 रुपए से 63200 रुपए और Pest Control Worker पदों के लिए 18000 रुपए से 56900 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।
Application Mode:
इस भर्ती(Indian Navy Recruitment 2022) के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन Offline Mode से करना होगा।
उम्मीदवार Application Form को Indian Navy की ऑफिशियल पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। (लिंक नीचे दिया गया हैं।)
वहीं Application Form पर रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो को लगाकर
The Flag Officer Commanding in chief, Headquarters Western naval Command,
Ballad Pier, Near Tiger Gate, Mumbai- 400001 के पते पर 26 June, 2022 तक भेज दें।