Logo

India Post Recruitment 2022: डाक विभाग में 10वीं पास के लिए 38926 भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें डिटेल

 
 india post recruitment 2022 apply online, post office recruitment 2022 apply online last date, india post gds recruitment 2022 syllabus, indian post online, post office online, gds recruitment 2022 odisha, tamilnadu post office recruitment 2022, india post complaint, post office recruitment 2022 apply online, india post, kptclindia post recruitment 2022 notification, india post recruitment 2022 kerala, india post recruitment 2022 maharashtra, india post office recruitment 2022, india gds post salaryIndia Post Recruitment 2022,India Post Recruitment 2022, india post gds recruitment 2022, postal department recruitment, dak vibhag bharti 2022, gramin dak sevak, gramin dak sevak vacancies, डाक विभाग भर्ती 2022, and डाक विभाग में नौकरी

India Post GDS Recruitment 2022: डाक विभाग में नौकरी करके करियर बनाने के इच्छा रखने वाले युवा अभ्यर्थियों के पास सुनहरा मौका है. डाक विभाग में यह भर्तियां 10वीं पास के लिए है. बता दें कि डाक विभाग द्वारा यह भर्तियां देश भर के ग्रामीण डाकघरों में की जाएगी. 

ग्रामीण डाक सेवक के कुल 38926 पदों पर भर्ती की जानी है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया  2 मई 2022 से शुरू कर दी गई है. आवेदन करने की लास्ट डेट 5 जून 2022 है. ऐसे में आवेदन करने के इच्छुक 10वीं पास अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं. 

India Post GDS Recruitment 2022: जरूरी योग्यता 

ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए. उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. 
आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में भारत सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. 
उम्र की गणना 5 जून 2022 के आधार पर किया जाएगा. 
आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा. 
सभी डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी.