Logo

IBPS RRB 2022 Notification Out: बैंक पीओ, क्लर्क और ऑफिसर बनने के लिए आज से करें आवेदन, ये रहीं पूरी जानकारी

ibps rrb po 2022: इस भर्ती प्रक्रिया से ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) और अधिकारी स्केल 1, 2 और 3 के अलग अलग पदों पर भर्ती की जाएगी.

 
 ibps rrb notification 2022 pdfibps rrb notification 2022, ibps rrb po 2022, ibps rrb so 2022, ibps rrb clerk 2022, ibps rrb po notification, hindi news, ibps rrb so notification, ibps rrb clerk notification, ibps in, ibps rrb recruitment 2022, ibps rrb po vacancies, ibps rrb so vacancies, ibps rrb clerk vacancies, ibps in 2022, ibps rrb notification and link to apply, banking jobs, आईबीपीएस आरआरबी नोटिफिकेशन 2022, आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2022, आईबीपीएस आरआरबी एसओ 2022, आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क 2022, आईबीपीएस आरआरबी पीओ नोटिफिकेशन, हिंदी न्यूज, आईबीपीएस आरआरबी नोटिफिकेशन, आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क नोटिफिकेशन, ibps rrb 2022 syllabus, ibps rrb clerk 2022 syllabus, ibps rrb clerk 2022 exam date, ibps rrb 2021 notification, ibps rrb notification 2020, ibps rrb full form, ibps rrb clerk notification 2022-23ibps rrb 2022 notification, ibps rrb 2022 notification pdf, ibps rrb recruitment 2022 notification, ibps rrb scale 2 notification 2022, ibps rrb notification date 2022, ibps rrb upcoming notification 2022, ibps rrb clerk 2022 notification date, ibps rrb notification 2022 calendar, ibps rrb notification 2022 syllabus, and ibps rrb clerk recruitment 2022 notification

Sarkari Naukri Bank PO: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन ने रीजनल रूरल बैंक में भर्ती के लिए आईबीपीएस आरआरबी नोटिफिकेशन 2022 (IBPS RRB Notification 2022) जारी कर दिया गया है. इस भर्ती प्रक्रिया से ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) और अधिकारी स्केल 1, 2 और 3 के अलग अलग पदों पर भर्ती की जाएगी. आज 7 जून, 2022, से आईबीपीएस आरआरबी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. पीओ, आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क और आईबीपीएस आरआरबी एसओ के लिए कैंडिडेट्स ज्यादा डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट - ibps.in पर जाकर ले सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 8081 पद भरे जाने हैं.

कैंडिडेट्स कृपया ध्यान दें कि सभी आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क 2022, आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2022 और आईबीपीएस आरआरबी एसओ 2022 के लिए जरूरीत तारीखें समान हैं. समय पर आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को इन जरूरी तारीखों को नोट करना होगा और उसी के मुताबिक कामक करना होगा. अगर कोई दिक्कत है तो, आईबीपीएस आरआरबी अधिसूचना 2022 देखें.

आईबीपीएस आरआरबी नोटिफिकेशन 2022 के मुताबिक, इस भर्ती से 43 बैंकों में भर्ती की जानी हैं. सभी बैंकों में प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग पद हैं और उन पर भर्ती आईबीपीएस द्वारा की जा रही है. आईबीपीएस आरआरबी पीओ, आईबीपीएस आरआरबी एसओ और आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को आवेदन फीस भी देनी है. ऑफिसर स्केल I, II, III और ऑफिस असिस्टेंट के लिए SC/ST/PwBD कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 175 रुपये आवेदन फीस देनी होगी.जबकि अन्य सभी को 850 रुपये का भुगतान करना होगा. 

इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन आज 7 जून से शुरू हो गए हैं. रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 27 जून 2022 है. इसके लिए Pre Exam Training, PET 18 से 23 जुलाई तक होगा. वहीं IBPS RRB PO, SO, Clerk Online Exam अगस्त में होने की उम्मीद है.