Logo

56 साल की उम्र में शादी करने जा रही है IAS अफसर, 2 बेटियों ने पिता के लिए ढूंढी दुल्हन

एक तरफ सोशल मीडिया और खबरों में लगातार IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी को लेकर चर्चे जोरों पर है. ऐसे में अब एक और IAS की शादी सुर्खियों में आ गई है. उस IAS ऑफिसर का नाम शैलबाला मार्टिन (Shailbala Martin)है. जो मध्य प्रदेश कैडर की IAS अधिकारी हैं.

 
 as success story in hindi, ias success stories 2021, ias success stories without coaching, ias success stories in first attempt, ias success stories of engineers, ias story in hindi, ias success stories quora, Load Metrics (uses 30 credits), KEYWORD, ias success story in hindi, ias success story, ias success story hindi medium, ias success story in hindi 2020, ias success story in englishias officer,married ips officer,doctor married ias officer,ias officer marriage,28 years ias officer tina dabi marries 41 years man,marriage of ias officer,officer,ias officer movie,court marriage of ias officer,marriage video of ias officer,marriage of ips officer..,ias officer interview,senior ias officer,newly married,kerala mla to marry ias officer,ias officer resigns,ias office second marriage,salary of ias officer,ias officers, andias married doctor

New Delhi: एक तरफ सोशल मीडिया और खबरों में लगातार IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी को लेकर चर्चे जोरों पर है. ऐसे में अब एक और IAS की शादी सुर्खियों में आ गई है. उस IAS ऑफिसर का नाम शैलबाला मार्टिन (Shailbala Martin)है. जो मध्य प्रदेश कैडर की IAS अधिकारी हैं. पत्रकार राकेश पाठक से शैलबाला शादी करने जा रही हैं. राकेश पाठक ने अपने फेसबुक पर पोस्ट डाल कर इसकी जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि हम दोनों करीब दो सालों से एक दूसरे को जानते हैं और हमें लगता है कि हमारे ख्याल एक दुसरे से मेल खाते हैं इसलिए अब हम दोनों शादी करने जा रहे हैं

दोनों के परिवार शादी के लिए तैयार हैं
आपको बता दें कि 2015 में पत्रकार राकेश पाठक की पत्नी का ब्लड कैंसर की वजह से निधन हो गया था. वह दो बेटियों के पिता हैं और उनकी बेटियां ही दुबारा उनकी शादी कर रही है. राकेश ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि कुछ दिन पहले एक पारिवारिक कार्यक्रम में दोनों बेटियों सौम्या और शची ने शैलबाला का परिवार से परिचय करवाया जिसके बाद शैलबाला के परिवार वालों ने भी हमें आशीर्वाद दिया. राकेश आगे लिखते हैं- 'अब आगे की यात्रा शैल के साथ तय होगी. आपकी शुभकामनाएं हमारा मार्ग प्रशस्त करेंगीं.' 

शैलबाला मार्टिन कौन हैं? 
56 साल की IAS शैलबाला मार्टिन इंदौर में रहती हैं और मध्य प्रदेश कैडर की IAS अधिकारी हैं. शैलबाला अपने कार्यकाल में  सरकार में अनेक अहम पदों पर रह चुकी हैं. फिलहाल वो भोपाल में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं.