IAS SUCCESS STORY: किसान की 5 बेटियां बनीं IAS, इंजीनियर, SI, असिस्टेंट प्रोफेसर व सुपर मॉडल, 2 दामाद भी आईएएस

मिलिए राधेश्याम यादव से, जिन्होंने अपनी पांच बेटियों को काबिल बनाने के लिए कभी ट्रक चलाया, कभी डीजल बेचने की दुकान शुरू की और खेतों में मजदूरी करने से भी नहीं चूके। ज्यादा बेटियां पैदा होने पर लोगों के ताने सुने सो अलग। आज ये गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, क्योंकि सारी बेटियों ने खूब तालीम हासिल कर कामयाबी की नई कहानी लिख दी। ताने मारने वाले भी अब इन बेटियों पर गर्व करते नजर आते हैं।
म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के? सरीखी यह कहानी राजस्थान के जयपुर जिले के कोटपूतली उपंखड के गांव शुक्लाबास की है। यहां के राधेश्याम यादव की बेटियों ने साबित कर दिखाया कि पढ़ने-लिखने और आगे बढ़ने का अवसर मिले तो बेटियां भी कमाल करके दिखा सकती हैं।
वन इंडिया हिंदी से बातचीत में राधेश्याम यादव व कमला यादव ने बताया कि उनकी बेटियों की सफलता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि वे सॉफ्टवेयर इंजीनियर, आईएएस, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट प्रोफेसर व सुपर मॉडल बनकर नाम रोशन कर रही हैं। दो दामाद भी आईएएस अधिकारी हैं।
1. संजू यादव, सॉफ्टवेयर इंजीनियर
राधेश्याम यादव की सबसे बड़ी बेटी संजू यादव सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, जो NOIDA में कार्यरत हैं। इनकी शादी भी इंजीनियर से हुई है, जो सूरत में पदस्थ हैं। संजू ने अलवर से इंजीनियरिंग किया है।
राधेश्याम की दूसरी नंबर की बेटी अनिता यादव अपनी बड़ी बहन संजू से भी एक कदम आगे निकलीं और पहले आरएएस व फिर आईएएस बन गईं। यूपी कैडर की आईएएस अनिता यादव वर्तमान में अयोध्या में मुख्य विकास अधिकारी पद पर सेवाएं दे रही हैं। इनके पति धनश्याम मीणा भी आईएएस हैं, जो यूपी के अम्बेडकरनगर में तैनात हैं।
बड़ी बहनों के नक्शे-कदम पर चलकर राधेश्याम की तीसरे नंबर की बेटी आंचल यादव दिल्ली पुलिस ने सब इंस्पेक्टर बनीं। साल 2020 में आंचल ने जयपुर के पास चौमूं निवासी IAS प्रतीकराज यादव से शादी की। प्रतीक यादव अण्डमान और निकोबार में पोस्टेड हैं।
बड़ी बहनों की तरह भावना यादव ने भी अपनी काबिलियत साबित कर दिखाई। जयपुर के महारानी कॉलेज से ग्रेजुएशन करने वालीं भावना वर्तमान में प्रतापगढ़ जिले में सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में पढ़ा रही हैं।इन्होंने नेट व अर्थशास्त्र से पीएचडी भी कर रखी हैं।