IAS Interview : खूबसूरत लड़की की क्या चीज हमेशा काली होती है, क्या आपको पता है इसका जवाब

IAS Interview : UPSC परीक्षा देश की सबसे बड़ी मुश्किल परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। UPSC की परीक्षा पास करने के बाद सबसे मुश्किल होता है इंटरव्यू। UPSC के इंटरव्यू में ऐसे-ऐसे स्वाल पूछे जाते है जिन्हे सुनकर बहुत से लोगों को गुस्सा भी आता है और कुछ लोग को ऐसे स्वालों के जवाब देने में शर्म महसूस होती है, खास कर लड़कियों को।
लेकिन बहुत से लोग ऐसे स्वालों का बहुत ही समझदारी व सूज-बूज के साथ जवाब देते है। आईए आज के इस आर्टिकल में हम आपको UPSC में पूछे गए कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताते हैं।
ज्यादातर इंटरव्यू में आपसे आपके आस-पास होनी वाली घटनाओं व सामान्य बातों से संबंधित स्वाल ही पूछे जाते हैं। लेकिन इन स्वालों को बहुत ज्यादा घूमा फीरा कर पूछा जाता है। इन सवालों को सूनकर इंटेलिजेसं से इंटेलिजेंस भी बोखला जाते हैं।
लेकिन इस इंटरव्यू को पास करने के लिए आपको सबसे ज्यादा आत्मविश्वास की जरुरत होती है और दूसरा होता है सेलेबस से बाहर का सोचना। देखा जाए तो इस परीक्षा में श्रेष्ठ में से सर्वश्रेष्ठ को चुनने की होती हैं ।
इस परीक्षा में ऐसे सवाल पूछे जाते है जिनके जवाब कई रोचक होते हैं। जिनको सुनकर आपका दिमाग घूम सकता हैं। तो चलिए आपको ऐसे ही कुछ प्रश्नो के जवाब बताते है जिन्हें जानकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा.
IAS Interview Question in Hindi
गोरी से गोरी औरत की भी एक चीज काली होती है?
जवाब: परछाई
वह क्या है जो आपके बोलने से टूट जाती है ?
जवाब: ख़ामोशी
वो कौनसी चीज है जो लगती तो हरी है लेकिन निकलती लाल है ?
जवाब : मेहँदी
वो क्या है जिसे आप जितना साफ करोगे वो उतना ही काला होता जायेगा ?
जवाब: अगर आप बुद्धिमान है तो देखते हैं आपको इस सवाल का जवाब आता है या नहीं. अपना जवाब हमें कमेंट बॉक्स में बताएं