Logo

IAS Interview Questions:महिलाओं की शर्ट के बटन क्यों होते हैं बाईं तरफ? फैशन नहीं, ये रही असली वजह

महिलाओं की शर्ट के बटन क्यों होते हैं बाईं तरफ? फैशन नहीं, ये रही असली वजह
 
 
 100 ias interview questions and answershow to link ration card with aadhaar card, Ration card, Free Ration, Ration Card Aadhaar, Ration Aadhaar, राशन कार्ड, राशन कार्ड-आधार, ias interview questions and answers pdf, ias interview questions girl, ias interview questions in hindi 2022, upsc interview questions of toppers, ias interview questions in kannada, ias interview questions in telugu, ias interview questions in tamil, ias interview questions in hindi, ias interview questions with answers, as interview questions, ias interview questions in hindi, ias interview questions with answers, ias interview questions in hindi 2020, ias interview questions in hindi pdf download, ias interview questions and answers pdf, ias interview questions girl, ias interview questions 2020, ias interview questions in kannada, ias interview questions in marathi, funny ias interview questions, 100 ias interview questions and answers, funny ias interview questions in hindi, asianet news ias interview questions, ias officer interview questions, ias mock interview questions, ias ka interview questions, ias exam interview questions, and ias tricky interview questions in hindi

आज के समय में यूनिसेक्स फैशन काफी चर्चा में है. यूनिसेक्स फैशन यानी ऐसे कपड़े जिन्हें मर्द और औरत दोनों पहन सकते हैं. चश्मों से लेकर जीन्स और भी कई तरह के कपड़े यूनिसेक्स होते हैं. पहले के समय में सिर्फ आदमी ही शर्ट पहनते थे.

लेकिन आज के समय में औरतें भी शर्ट पहनने लगी हैं. लेकिन इन दोनों के शर्ट में एक बड़ा फर्क होता है. जहां मर्दों के शर्ट में बटन दाई तरफ होता है, वहीं औरतों की शर्ट में बटन बाईं और होता है. ऐसा एक ख़ास कारण से किया जाता है. शर्ट एक बटन के इस अंतर के कई जवाब है. उन्हीं में से कुछ का जवाब आज हम आपको देंगे.

इतिहास की बात करें तो पहले के समय में मर्द अपनी दाई और तलवार रखते थे और महिलाएं अपनी बाई और बच्चे पकड़ती थी. ऐसे में जब मर्द को अपनी शर्ट के बटन खोलने या लगाने की जरुरत पड़ती थी तो इसके लिए वो अपने बाएं हाथ का इस्तेमाल करते थे.

अगर बाएं हाथ का इस्तेमाल हो रहा है तो शर्ट एक बटन दायी और होने चाहिए. इसके ठीक उलट महिलाएं अपने बच्चे को बाईं और पकड़ती थी. बच्चों को दूध पिलाने के लिए उन्हें शर्ट के बटन खोलने के लिए दाएं हाथ का इस्तेमाल करना पड़ता था. इस वजह से बटन बाईं और बनाए जाते थे.

नेपोलियन से भी जुड़े हैं तार

कहा जाता है कि महिलाओं की शर्ट में बाईं और बटन लागे जाने का फरमान नेपोलियन बोनापार्ट ने दिया था. कहानियों के मुताबिक़, नेपोलियन अपना एक हाथ हमेशा शर्ट में डालकर रखता था.

कई महिलाओं ने उसकी नकल करनी शुरू कर दी. ऐसे में नेपोलियन ने ऐसा करने से रोकने के लिए महिलाओं की शर्ट में बाईं और बटन लगवाने का फरमान जारी कर दिया. हालांकि, इस बात का कोई ठोस प्रमाण नहीं है. लेकिन किस्से-कहानियों के आधार पर लोग इस बात को सच मानते हैं

घोड़े की सवारी भी है कारण

कहा जाता है कि महिलाएं पहले के समय में एक ही तरफ अपने दोनों पैर लटका कर सवारी करती थीं. ऐसे में अगर बाईं और बटन बनाए जाने से हवा उनकी शर्ट ले अंदर उलटी डायरेक्शन से घुसकर उन्हें राइडिंग में मदद करती थी. इसके अलावा कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि महिलाओं और पुरुषों के कपड़ों में अंतर पैदा करने के लिए जानते हुए उनकी शर्ट में बटन अलग-अलग तरफ लगाए गए.