IAS Interview Questions: किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है ? दीजिए सही जवाब
कुछ ऐसे सवाल हैं, जो अक्सर इंटरव्यू में पूछे जाते हैं. ये सवाल समय-समय पर मीडिया रिपोर्ट्स में भी छपते रहे हैं...

कोरोना काल के चलते UPSC ने प्रीलिम्स की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है. ऐसे में अब सिविल सर्विस के इस एग्जाम में भी देरी होने की पूरी संभावना है. यह एक ऐसा एग्जाम है, जिसकी तैयारी छात्र साल दर साल लगातार करते रहते हैं. लेकिन उनमें से भी कुछ खास ही छात्र होते हैं, जो सभी चरण को पास करके IAS बनते हैं. और देश की कार्यपालिक को चलाते हैं.
UPSC की परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इसका एक कारण है ये कि ये तीन चरण में होती है. अगर आप किसी भी चरण में फेल होते है, तो समझिए बाहर. वहीं, अगर तीनों चरण में पहुंचते हैं, तो भी मेरिट में आना जरूरी है. उम्मीदवार को सबसे पहले प्रीलिम्स देना होता है. इसके बाद मेंस की परीक्षा पास करनी होती है. इसके बाद सबसे कठिन इंटरव्यू को माना जाता है. कुछ ऐसे सवाल हैं, जो अक्सर इंटरव्यू में पूछे जाते हैं. ये सवाल समय-समय पर मीडिया रिपोर्ट्स में भी छपते रहे हैं...
Knowledge: आखिर प्याज काटते ही आंखों से आंसू क्यों आ जाते हैं? बदल गया एंजाइम का नाम
सवाल : ऐसा कौन सा दूकानदार है, जो अपसे माल भी लेता है और दाम भी ?
जवाब: नाई.
सवाल: रस्किन बॉन्ड को प्लेन से बिना पैराशूट के बाहर फेंक दिया गया, वे बच गए. कैसे?
जवाब: वे बच गए क्योंकि उस समय प्लेन रनवे पर था.
सवाल: आप सिर्फ 2 का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं?
जवाब: 22+2/2
सवाल: बे ऑफ बंगाल किस स्टेट में है?
जवाब: बे ऑफ बंगाल लिक्विड स्टेट में है.
सवाल: किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है ?
जवाब: हिप्पोपोटेमस (Hippopotamus)
सवाल: एक बिल्ली के तीन बच्चे थे, जनवरी, मार्च और मई. उनकी मां का नाम क्या था?
जवाब: जैसा कि सवाल में ही साफ है उनकी मां का नाम ‘क्या’ था.
सवाल: एक किसान के पास कुछ मुर्गे और बकरियां हैं. अगर सबके कुल 90 सिर और 224 पैर हैं तो बकरियों की संख्या कितनी होगी?
जवाब: 22 बकरियां होंगी.
सवाल: किस देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है?
जवाब: नॉर्थ कोरिया में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है.
सवाल: उस मंदिर का क्या नाम है जो दिन में लगातार दो बार गायब ही हो जाता है?
जवाब: श्री स्तंभेश्वर महादेव मंदिर.
सवाल: विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी खेत नहीं है?
जवाब: सिंगापुर