Logo

IAS Interview Questions: उस देश का नाम क्या है, जहां केवल 27 लोग रहते हैं? जानिए IAS अभ्यर्थी का जवाब

 
 upsc interview questions with answers, upsc interview questions in hindi, upsc interview questions and answers pdf, upsc interview questions in english, upsc interview questions 2021, upsc interview questions of toppers, 100 ias interview questions and answers, upsc interview questions quora basic interview questions and answers, interview questions for freshers, interview questions and answers for freshers, interview questions and answers pdf, interview questions for students, interview questions to ask, 100 interview questions and answers, what are the 7 most common interview questions and answers?interview questions, interview questions to ask, interview questions on java, interview questions on python, interview questions on sqlmost tricky question, genius question, only genius can give answer, kya aap jante hain, Tricky Question, Question Answer, Tricky Question Answer, Optical Illusion Numbers, Optical Illusion, and optical illusion photo upsc interview questions of toppers, upsc interview questions, upsc interview questions pdf download, upsc interview questions in marathi, and upsc interview questions 2020 General Knowledge, IAS Tricky Interview Questions, upsc, UPSC IAS Interview Questions, UPSC Interview Questions, UPSC Interview Questions in hindi

UPSC Interview Questions: भारत के अधिकतर युवाओं का सपना संघ लोक सेवा आयोग (IAS Interview Question and Answer in Hindi) परीक्षा को पास करने का होता है। जिसके लिए युवा कड़ी मेहनत भी करते हैं। हर साल लाखों की संख्या में युवा IAS बनने के लिए आवेदन करते हैं लेकिन उनमें से काफी कम ही परीक्षा को पास कर पाते हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि इस परीक्षा को पास करने के लिए अपना पूरा समय तैयारी में लगाना पड़ता है (IAS Interview Question With Answers)। ये बाकी परीक्षाओं के मुकाबले काफी कठिन मानी जाती है। परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को तीन चरणों से गुजरना पड़ता है।

इन तीन में से दो चरणों को तो बहुत से लोग पास कर लेते हैं लेकिन तीसरे चरण में इंटरव्यू होता है। इंटरव्यू के दौरान ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जिनका जवाब हर कोई नहीं दे पाता। इन सवालों को पूछने का तरीका ऐसा होता है, जिससे इंसान का दिमाग ही घूम जाता है (IAS Exams)।

यानी काफी सोच समझकर जवाब देने की जरूरत होती है। छात्रों से टेढ़े सवालों के अलावा पहेलियां भी पूछ ली जाती हैं (IAS Interview Question in Hindi With Answer)। आज हम आपके लिए इसी तरह के कुछ प्रश्न लेकर आए हैं, हालांकि ये इंटरव्यू में कतई पूछे नहीं जाएंगे। लेकिन इनसे आपकी प्रैक्टिस जरूर हो जाएगा।

सवाल- उस जीव का क्या नाम है, जो एक बार सोने के बाद दोबारा नहीं जागता 
जवाब- चींटी एक बार सोने के बाद दोबारा नहीं जागती।

सवाल- चाय का सेवन करने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए? 
जवाब- इससे दांतों में पायरिया रोग की आशंका बढ़ जाती है और पाचन क्रिया खराब होती है।

सवाल- साढ़ूभाई कौन होते हैं और अंग्रेजी में उन्हें क्या कहा जाता है? 
जवाब- पत्नी की बहन के पति को साढ़ूभाई कहा जाता है, इन्हें अंग्रेजी में ब्रदर इन लॉ कहते हैं।

सवाल- लोहा किस तरह बनाया जाता है? 
जवाब- लोहा लोह अयस्क से बनाया जाता है और इसे धरती से खनिज के रूप में निकाला जाता है।

सवाल- जब हमारे पास दो आंखें हैं, तो हम एक समय पर एक ही चीज क्यों देखते हैं?
जवाब- दिमाग के हिसाब से आंखें काम करती हैं और हम अपनी आंखों से नहीं बल्कि दिमाग से चीजों को देख पाते हैं। पहले दोनों आंखें एक ही चीज को टार्गेट करती हैं, फिर उस चीज की धुंधली तस्वीर बनती है, जिसके बाद दिमाग उसे सही रूप में एक करके दिखाता है।

सवाल- दिन में लगातार दो बार गायब होने वाले मंदिर का नाम बताइए? 
जवाब- श्री स्तंभेश्वर महादेव मंदिर।

सवाल- इंसान को खूबसूरत बनाने वाला डर कौन सा है? 
जवाब- पाउडर।

सवाल- खाने से पहले तोड़ी जाने वाली चीज कौन सी है? 
जवाब- अंडा।

सवाल- उस देश का नाम क्या है, जहां केवल 27 लोग रहते हैं? 
जवाब- इस देश का नाम सीलैंड है, जो इंग्लैंड के सफोल समुद्र तट से करीब 10-12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां का पूरा क्षेत्रफल महज एक टेनिस कोर्ट के बराबर है। जबकि इस देश की कुल आबादी 27 लोगों की है।