IAS Interview Questions: किस जानवर के फिंगरप्रिंट्स (Finger Prints) इंसानों से मिलते-जुलते हैं? जानिए जानवर का नाम

Interview Tricky Questions: यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) का इंटरव्यू राउंड (Interview Round) एक ऐसा पड़ाव होता है, जहां पहुंचकर अच्छे-अच्छे अभ्यर्थी के पसीने छूट जाते हैं. इंटरव्यू राउंड (Interview Round) में अक्सर ट्रिकी सवाल (Tricky Questions) पूछे जाते हैं. जिससे अभ्यर्थी का सिर चकरा जाते हैं. आइए जानते हैं यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) में पूछे जा सकने वाले कुछ ऐसे ही सवाल (Questions) और उनके जवाब (Answers).
1. सवाल- ऐसे तेंदुए जो दहाड़ (Roar) नहीं सकते हैं?
जवाब- बर्फीले तेंदुए.
2. सवाल- सवाल- दुनिया का इकलौता ऐसा शहर जो दो महाद्वीपों में फैला हुआ है?
जवाब- इस्तानबुल का एक हिस्सा एशिया महाद्वीप में फैला है और एक हिस्सा यूरोप महाद्वीप में फैला है.
3. सवाल- ऐसा कौनसा देश है जहां अपराधियों को आलीशान जेलों में बंद किया जाता है और ये विश्व के सबसे बेहतरीन कैदखानों में से एक है?
जवाब- नॉर्वे (Norway).
4. सवाल- गुरु शिखर पर्वत चोटी किस राज्य में स्थित है?
जवाब- राजस्थान.
5. सवाल- ऐसी खाने की कौन सी चीज है जो सालों तक खराब नहीं होती?
जवाब- शहद.
6. सवाल- हमारे देश में यरलूंग जंगबो नदी को किस नाम से जाना जाता है?
जवाब- ब्रह्मपुत्र.
7. ऐसा जानवर जिसके फिंगरप्रिंट्स इंसानों से मिलते जुलते हैं?
जवाब- कोआला.
8. सवाल- ऐसा क्या है जो जिसके पास जितना जाओगे उतना ही कम दिखाई देगा?
जवाब- अंधेरा.
9. सवाल- ऐसा क्या चीज है जो समंदर में होती है और आपके घर में रहती है?
जवाब- नमक.
10. सवाल- कौन सा शब्द ऐसा है जिसे हम देखते हैं लेकिन पढ़ते नहीं हैं?
जवाब- नहीं.