Logo

Homguard Bharti: खुशखबरी! हर साल होगी 12 हजार होमगार्ड की भर्ती, महिलाओं के लिए 20% पद होंगे रिजर्व, जानिए संपूर्ण डिटेल्स

 
 Bihar Home Guard Jobs 2022",Homguard Bharti: खुशखबरी! हर साल होगी 12 हजार होमगार्ड की भर्ती, महिलाओं के लिए 20% पद होंगे रिजर्व, जानिए संपूर्ण डिटेल्सhome guard vacancy 2022 online apply, home guard recruitment 2022, home guard official website, home guard salary, home guard vacancy 2022 last date, home guard physical, home guard vacancy last date, haryana home guard recruitment 2022home guard recruitment 2021, home guard recruitment, home guard recruitment 2022, home guard recruitment 2021 punjab, and home guard recruitment 2020

Home Guard Recruitment : सरकारी नौकरी यानि Government Jobs की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है।

हर साल होगी 12 हजार होमगार्ड की भर्ती:
बता दें की अब उत्तर प्रदेश हर साल 12 हजार होमगार्ड की भर्ती(Home Guard Recruitment) करेगा।

बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

इस भर्ती की खास बात यह होगी कि इसमें 20% पदों को महिलाओं के लिए Reserve किया जाएगा।

होमगार्ड के कुल 1,18,348 पद है स्वीकृत:
आपको बता दें कि Home Guard Department ने अपने Action Plan में भर्तियों को भी शामिल किया है।

वहीं Home Guard Department में Home Guard के कुल 1,18,348 पद स्वीकृत हैं,

जिसमें 34 हजार पदों को भरा जाना है। अगले वर्ष 2023 तक 15,700 Home Guard Retire हो जाएंगे।

एक दिन का साप्ताहिक अवकाश:
आपको बताते चलें की Home Guard Department ने अपने 6 महीने के Action Plan में एक दिन के

साप्ताहिक अवकाश(Weekly Off) के साथ-साथ ड्यूटी भत्ते(Duty Allowances) को भी शामिल किया है।

इसके साथ ही Home Guard के उत्थान के लिए Ayushman Bharat Yojana के तहत स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) कराने की भी योजना बनाई है।

इसके साथ ही Home Guard Department ने अपने एक्शन प्लान में महिला होमगार्ड को Maternity Leave देने का भी प्रस्ताव(Proposal) तैयार किया है।

इसके अतिरिक्त Home Guard Department ने अपने 100 दिनों के Action Plan में गैर जिले में ड्यूटी करने वालों के भी लाभ पहुंचाने का निश्चय किया है।

गैर जिले में ड्यूटी पर मिलेगा 150 रुपये भत्ता:
इस Action Plan के अनुसार गैर जिले में ड्यूटी(Duty In Non-district) करने वाले Home Guard को हर दिन 150 रुपये भत्ता देने का प्रस्ताव रखा है।

आपको जानकारी दे दें कि पहले केवल 30 रुपये भत्ता दिया जाता था। (Home Guard Recruitment)

वहीं इस पर विचार(Discuss) किया गया और Home Guard Department ने इस बात को स्वीकारा कि दूसरे

जिले (Other District) में रहकर रहने और खाने के लिए केवल 30 रुपये बेहद अकल्पनीय है।

वहीं इसी कारण इस राशि को बढ़ाकर 150 कर दिया गया है। (Home Guard Recruitment)

एक Assessment के अनुसार एक महीने में औसतन 10 हजार Home Guard Duty के लिए गैर जिले यानि Non-district) में तैनात किए जाते हैं।