Logo

Haryana Recruitment: हरियाणा पुलिस को जल्द मिलेंगे 6600 जवान, पुरुष और महिला कांस्टेबल की भर्ती का रिजल्ट घोषित

Haryana Police Recruitment हरियाणा पुलिस को जल्‍द ही 6000 नए महिला और पुलिस जवान मिलेंगे। हरियाणा पुलिस में महिला और पुरुष कांस्‍टेबलों की भर्ती परीक्षा का रिजल्‍ट घोषित कर दिया गया है। 5500 पुरुष और 1100 महिला कांस्‍बलों की भर्ती फाइनल हुुई है।

 
 haryana police si new vacancy 2022panchkoola-common-man-issues,news,state,Haryana Recruitment , Haryana Police Recruitment , Haryana Police Recruitment result , Constable recruitment , Haryana jobs ,, Haryana Police , हरियाणा, पुलिस , हरियाणा पुलिस भर्ती , हरियाणा भर्ती , हरियाणा समाचार , Haryana CommonManIssues,News,National News,Haryana news, hindi news, Jagran news, haryana police recruitment 2021-22, delhi police recruitment 2022, haryana police recruitment 2021 pdf, haryana police syllabus 2022, haryana police constable, police constable form date 2022, haryana police vacancy 2022 in hindiharyana police recruitment 2022 apply online, durga shakti haryana police recruitment 2022, si haryana police recruitment 2022, job notify in haryana police recruitment 2022, haryana police driver recruitment 2022, haryana police home guard recruitment 2022, haryana police spo recruitment 2022, haryana police si recruitment 2022 notification, haryana police all post salary, haryana police cut off 2020, haryana police salary, and

Haryana Police Recruitment : हरियाणा पुलिस को जल्द ही 6600 पुरुष और महिला कांस्टेबल मिलेंगे। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने  पुरुष कांस्टेबल के 5500 पदों की भर्ती का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है। इसके साथ ही महिला कांस्टेबल के 1100 पदों के लिए संशोधित परिणाम जारी किया है। खास बात यह कि पुरुषों की तुलना में महिला वर्ग में कटआफ ज्यादा रहा।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अप्रैल 2020 में निकाली गई पुरुष कांस्टेबल की भर्ती में सामान्य वर्ग के 1980 पदों के लिए कटआफ 64.59 अंक रहा। वेटिंग लिस्ट में 64.11 अंक तक लेने वाले उम्मीदवार शामिल किए गए हैं। इसके उलट महिला कांस्टेंबल के सामान्य वर्ग के 396 पदों का कटआफ 66.59 और वेटिंग लिस्ट का कटआफ 65.83 रहा।

पुरुष कांस्टेबल के 5500 पदों तथा महिला कांस्टेबल के 1100 पदों की भर्ती हुई फाइनल

पुरुष वर्ग में अनुसूचित जाति (एससी) के 990 पदों के लिए कटआफ 57.44 और प्रतीक्षा सूची का कटआफ 57.11 अंक तो महिला वर्ग में कटआफ 60 और प्रतीक्षा सूची का कटआफ 59.40 अंक रहा। पुरुष कांस्टेबल के लिए पिछड़ा वर्ग(बीसी)-ए के 770 पदों के लिए कटआफ 61.29 और प्रतीक्षा सूची का कटआफ 61.01 अंक तथा महिला वर्ग में कटआफ 63.30 और प्रतीक्षा सूची का कटआफ 62.60 अंक रहा।

पुरुष वर्ग में पिछड़ा वर्ग(बीसी)-बी के 440 पदों के लिए कटआफ 63.44 और प्रतीक्षा सूची का कटआफ 63.14 तथा महिलाओं के लिए कटआफ 65.12 और प्रतीक्षा सूची का कटआफ 65 अंक पर रुका। पुरुषों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के 550 पदों के लिए कटआफ 64.45 और प्रतीक्षा सूची का कटआफ 64.27 अंक तथा महिलाओं में कटआफ 66.15 और प्रतीक्षा सूची का कटआफ 65.80 अंक रहा।

पुरुषों के लिए एक्स सर्विसमैन (ईएसएम) के सामान्य वर्ग के 385 पदों के लिए कटआफ 46.19 और वेटिंग लिस्ट का कटआफ 45.35, ईएसएम एससी के 110 पदों के लिए कटआफ 26.14 और वेटिंग लिस्ट का 24.84, ईएसएम बीसीए के 110 पदों के लिए कटआफ 36.74 और प्रतीक्षा सूची के लिए 35.71, ईएसएम बीसीबी के 165 पदों के लिए कटआफ 44.94 और प्रतीक्षा सूची का कटआफ 43.45 अंक रहा।

बायोमीट्रिक और सामाजिक-आर्थिक आधार पर लिए अंकों की होगी जांच

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि कुल 100 अंकों के आधार पर यह रिजल्ट घोषित किया गया है जिसमें 80 अंक लिखित परीक्षा, दस अंक सामाजिक-आर्थिक आधार और दस अंक अतिरिक्त शैक्षिक योग्यता के हैं।

उन्होंने बताया कि ज्वाइनिंग के दौरान सभी चयनित युवाओं के बायोमीट्रिक और सामाजिक-आर्थिक आधार पर लिए गए अंकों का सत्यापन किया जाएगा। अगर कोई अभ्यर्थी सत्यापन में विफल रहता है तो न केवल उसकी पात्रता रद की जाएगी, बल्कि उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।