Logo

Haryana Judicial Service Exam 2022 Update: हरियाणा न्यायिक सेवा की मुख्य परीक्षा पर HPSC ने दी बड़ी जानकारी, जानिए कब होगी परीक्षा

 
 haryana judiciary exam 2022 notification, haryana judiciary exam 2022 date, haryana judiciary exam date, haryana judiciary exam result, haryana judiciary exam center list, haryana judiciary mains, haryana judiciary mains form, haryana judiciary loginharyana judicial service exam 2022 update in hindi, haryana judicial service exam 2022 update date, haryana judicial service exam 2022 update news, haryana judicial service exam 2022 update news today, haryana judicial service exam 2022 update news in hindiHaryana Judicial Service Exam 2022 Update,Haryana Judicial Service Exam 2022,, Haryana Judicial Service Exam Postponed,, Haryana Judicial Service Exam New Date,, Haryana Judicial Service Exam Date,हरियाणा न्यायिक सेवा परीक्षा 2022, हरियाणा न्यायिक सेवा परीक्षा स्थगित, हरियाणा न्यायिक सेवा परीक्षा नई तारीख, and हरियाणा न्यायिक सेवा परीक्षा तारी

हरियाणा न्यायिक सेवा की छह से आठ मई तक आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा की तारीखों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पुनर्निर्धारित किया जा रहा है। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने बुधवार को यह जानकारी दी। आयोग ने कहा कि इस परीक्षा की नयी तारीखों की घोषणा जल्द ही नियत समय पर की जाएगी।

इससे पहले  सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश दिवानी न्यायाधीश, कनिष्ठ प्रभाग (प्रवेश स्तर) परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा की तारीखों के टकराव के कारण छह मई से शुरू होने वाली हरियाणा न्यायिक सेवा- 2021 की मुख्य परीक्षा के आयोजन पर रोक लगा दी थी।

न्यायमूर्ति विनीत सरन और न्यायमूर्ति जे के महेश्वरी की पीठ ने अंतरिम आदेश पारित किया और मामले की अगली  सुनवाई के लिए नौ मई की तारीख तय की है। इस परीक्षा के माध्‍यम से हरियाणा में सिविल जज के 256 पदों पर भर्ती होनी है। मुख्‍य परीक्षा के स्‍थगति होने से करीब आठ हजार अभ्‍यर्थियों का इंतजार करना होगा।