Govt Jobs: यहाँ कृषि विभाग में निकली 594 पदों पर भर्ती, इस तारीख तक कर पाएंगे आवेदन

Jharkhand Government JOBS झारखंड सरकार के कृषि एवं पशुपालन तथा खान विभाग में 594 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग तथा खान विभाग में विभिन्न श्रेणियों में कुल 594 पदों पर नियुक्ति होगी। इसमें 592 पद नियमित तथा दो पद बैकलाग के हैं। इन पदों पर नियुक्ति झारखंड तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 के माध्यम से होगी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने शुक्रवार को इस परीक्षा का विज्ञापन जारी कर दिया
इस प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 15 जून से 13 जुलाई तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 16 जुलाई की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा तथा फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन का प्रिंट आउट लेने के लिए लिंक 19 जुलाई की मध्य रात्रि तक लिंक खुला रहेगा। अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार का संशोधन 20-22 जुलाई तक कर सकेंगे।
अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को झारखंड से मैट्रिक व इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अन्य योग्यता रखने के अलावा झारखंड के शैक्षणिक संस्थानों से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को इससे छूट मिलेगी। अभ्यर्थी को स्थानीय रीति-रिवाज, भाषा एवं परिवेश का ज्ञान होना अनिवार्य होगा।
सिर्फ होगी मुख्य परीक्षा, पूछे जाएंगे वस्तुनिष्ठ प्रश्न
परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में ली जाएगी। इसमें वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। एक प्रश्न तीन अंकों का होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक मिलेंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी। यह परीक्षा तीन पत्रों की होगी। पहला पत्र भाषा ज्ञान का होगा जो सिर्फ अर्हक होगा। हालांकि इसमें 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। दूसरा पत्र जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा तथा तीसरा पत्र संबंधित विशिष्टता वाले विषय तथा सामान्य ज्ञान का होगा। दूसरे पत्र में भी न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा।
इन पदों पर होगी नियुक्ति
- कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग
- मत्स्य प्रसार पर्यवेक्षक : 59
- प्रखंड कृषि पदाधिकारी : 305
- सहायक अनुसंधान पदाधिकारी : 08
- पौधा संरक्षण निरीक्षक : 26
- सांख्यिकी सहायक : 26
- खान विभाग
- भूतात्विक विश्लेषक : 32
- वरीय अंकेक्षक : 138
- वरीय अंकेक्षक (बैकलाग) : 02