ESIC SSO Recruitment 2022: कर्मचारी राज्य बीमा निगम में इन पदों पर हो रही है भर्ती, जल्द करें आवेदन

ESIC SSO Recruitment 2022, ESIC SSO Application 2022: कर्मचारी राज्य बीमा निगम, ESIC ने सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. बता दें कि पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 12 अप्रैल 2022 को समाप्त हो रही है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवारों को जल्द से जल्द ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर आवेदन जमा करना होगा. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च 2022 से शुरू है.
पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ₹500 आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जो कि ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकेगा. आवेदन पत्र के साथ उम्मीदवारों को अपनी फोटो, सिग्नेचर, फिंगरप्रिंट एवं अन्य अनिवार्य दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे.
ESIC SSO Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता
पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए. मैनेजमेंट, लॉ एवं कॉमर्स से ग्रेजुएशन पूरा करने वाले उम्मीदवारों को भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी.
ESIC SSO Recruitment 2022: आयु सीमा
उपरोक्त पदों के लिए 21 से 27 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें नियमानुसार छूट दी जाएगी.