Logo

Doctors Recruitment : हरियाणा में डॉक्टर्स के 1252 पदों के लिए दस अप्रैल को परीक्षा, ये रही पूरी जानकारी

 
hcms medical officer recruitment 2021,haryana medical officer vacancy,haryana medical officer recruitment 2022,haryana government doctors recruitment,govt mbbs doctor vacancy

हरियाणा के रोहतक में पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (पीजीआईएमएस) द्वारा प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मेडिकल अफसरों के 1252 पदों की भर्ती के लिए रविवार दस अप्रैल को परीक्षा करवाई जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। 

रोहतक में कुल 29 सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा दोपहर 12.30 से 2 बजे तक होगी। परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार को सुबह 11 बजे सेंटर पर पहुंचना होगा। प्रदेश में 1252 मेडिकल अफसर के रिक्त पदों के लिए करीब 7509 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

हेल्थ यूनिवर्सिटी ने परीक्षा के लिए सख्त हिदायतें जारी की हैं। परीक्षा की तैयारियों को लेकर कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना ने सभी सेंटर सुपरीन्टेंडेंट की बैठक ली। बैठक में डीन डॉ. कुलदीप सिंह लालर, सहायक रजिस्ट्रार बीआर शर्मा, सहायक जयभगवान शर्मा सहित विभिन्न काॅलेजों के अधिकारी उपस्थित रहे।

उम्मीदवारों के लिए हिदायतें 

परीक्षा में उम्मीदवार रोल नम्बर, एक आईडी जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट के अलावा कुछ भी अंदर नहीं ले सकेंगे। परीक्षा केंद्र पर पेन भी विश्वविद्यालय द्वारा ही दिया जाएगा। महिलाओं को कोई भी गहना जैसे नोज पिन तक भी सेंटर में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी परीक्षा 

शांतिपूर्ण ढंग से पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजन करवाने के लिए विश्वविद्यालय प्रतिबद्व है। यह लिखित स्क्रीनिंग परीक्षा पारदर्शिता के साथ प्रशासन के सहयोग से करवाई जाएगी। -डॉ. अनिता सक्सेना, कुलपति, पीजीआईएमएस, रोहतक

10 उड़दस्तों का गठन 

हर सेंटर पर एक ऑब्जर्वर और 10 उड़दस्तों का गठन किया गया है। ये सभी परीक्षा केंद्रों पर समय-समय पर औचक निरीक्षण करेंगे। परीक्षा की विडियो और फोटोग्राफी करवाई जाएगी और अंगूठों के निशान लिए जाएंगे। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई तो अनुशासानात्मक कार्यवाही की जाएगी। केंद्र पर जाने से पहले परीक्षार्थियों की दो जगह स्क्रीनिंग होगी। -डॉ. अंतरीक्ष, परीक्षा नियंत्रक, हेल्थ यूनिवर्सिटी।