बिजली विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए कैसे करे आवेदन
UPRVUNL Assistant Engineer Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने अलग-अलग ट्रेड में असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. यहां मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन, कंप्यूटर साइंस और सिविल कैडर में कुल 125 असिस्टेंट इंजीनियर्स (Assistant Engineer) की भर्ती की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपी बिजली विभाग की आधिकरिक वेबसाइट uprvunl.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यूपीआरवीयूएनएल असिस्टेंट इंजीवनियर भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन 23 मई 2022 से शुरू होंगे. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 14 जून 2022 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. योग्य आवेदकों की भर्ती लिखित परीक्षा और मेरिट के आधार पर की जाएगी. आवेदन करने से पहले नीचे दी गई जरूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें:
UPRVUNL AE Vacancy 2022: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) ई एंड एम कैडर
मैकेनिकल- 62 पद
विद्युत - 29 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन - 17 पद
कंप्यूटर साइंस- 05 पद
सिविल कैडर
सिविल - 12 पद
कुल खाली पदों की संख्या - 125 पद
कौन कर सकता है आवेदन?
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से कम से कम 65 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित फील्ड में बीई या बीटेक की इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए. वहीं, अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीजदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार, अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
इतनी मिलेगी सैलरी (Pay Scale)
असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल-10 के तहत 56100 रुपये से 177500 रुपये तक वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में लागू नियमानुसार भत्तों का लाभ मिलेगा.