Logo

हरियाणा कौशल रोजगार निगम में बड़ा गोलमाल, आवेदन करने से पहले ही मिल गए नियुक्ति पत्र

 
 haryana kaushal rojgar nigam vacancy 2022हरियाणा कौशल रोजगार निगम में बड़ा गोलमाल, आवेदन करने से पहले ही मिल गए नियुक्ति पत्र, haryana kaushal rojgar nigam registration online, haryana kaushal rojgar nigam rate list, haryana kaushal rojgar nigam yoga teacher vacancy, haryana kaushal rojgar nigam helpline number, ceo of kaushal rojgar nigam haryana, hkrn portal registration login, haryana rojgar, cet haryana, dhbvn, saral haryana, epfoharyana kaushal rojgar nigam rate list, ceo of kaushal rojgar nigam haryana, hkrn portal registration login, haryana rojgar, haryana kaushal rojgar nigam vacancy 2022, and haryana kaushal rojgar nigam registration online

चंडीगढ़ :- हरियाणा में अब आयुष योग कोच भर्ती भी विवादों से घिर गई है. हरियाणा कौशल योजना निगम (HKRN) नें आवेदन करने की अंतिम तिथि से पहले ही कई अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए हैं. मामला उजागर होने के बाद इस भर्ती को स्थगित कर दिया गया. अभ्यर्थी भी इस मामले को लेकर हाईकोर्ट पहुंच गए. High Court ने हरियाणा सरकार से नोटिस भेजकर जवाब मांगा है कि भर्ती को क्यों न रोका जाए. हरियाणा सरकार को 5 जुलाई तक इसका जवाब देना है.

आवेदन करने से पहले ही मिल गए नियुक्ति पत्र 

उपरोक्त मामले के अनुसार हरियाणा सरकार ने आयुष योग कोच के लिए 2021 में कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती निकाली थी. कौशल रोजगार निगम बनने के बाद इस भर्ती को रद्द कर दिया गया. मार्च 2022 में हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने 22 पदों के लिए आवेदन मांगे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 अप्रैल थी जबकि कुछ अभ्यर्थियों को तो आवेदन पत्र 29 मार्च को ही जारी हो गए. जैसे ही यह मामला संज्ञान में आया इस भर्ती को वापस ले लिया गया. इसीलिए कुछ अभ्यर्थी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट चले गए. केस की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस भेजा है.

खेल में खाली है योग कोच के 66 पद
आपको बता दें कि खेल विभाग में योग कोच के 70 पद स्वीकृत हैं जिनमें से 66 पद खाली हैं. युवा मांग कर रहे हैं कि योग कोच की भर्तियां को कौशल रोजगार निगम के बजाय खेल विभाग के द्वारा की जाए. लेकिन खेल विभाग नए लोग कोच के मामले को आयुष विभाग के पास भेज दिया है. डिग्री धारकों की मांग है कि भर्तियां खेल विभाग के माध्यम से करवाई जाए और खाली पदों को भरा जाए.


योग्यता संबंधित कारणों से स्थगित हुई भर्ती
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के सीईओ अनंत प्रकाश पांडे का कहना है कि जिन्होंने विभाग में पहले सेवा दे रखी है उनको प्राथमिकता (Priority) दी जाती है. इसके बाद खाली पदों को लेकर विज्ञापन जारी किए जाते हैं. नियुक्ति पत्र भी अनुभवी व सेवा दे चुके अभ्यर्थियों को ही जारी किए गए थे. योग्यता से संबंधित कुछ कारणों के कारण भर्ती को स्थगित कर दिया गया है.