Logo

BHEL में निकली ट्रेड अप्रेंटिस के 184 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन @hwr.bhel.com

BHEL Recruitment 2022: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड की तरफ से ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी इस पद के लिए बीएचईएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.    

 
 bhel recruitment 2022 official websiteBHEL Recruitment 2022, BHEL Trade Apprentice Recruitment 2022, BHEL Trade Apprentice Recruitment, Trade Apprentice Recruitmen, Bharat Heavy Electricals Limited, Vacancy on Trade Apprentice Post, hwr.bhel.com, apprenticeshipindia.gov.in, BHEL, BHEL 2022, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, ट्रेड अप्रेंटिस, बीएचईएल, बीएचईएल ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती 2022, ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती 2022, bhel recruitment 2022 apply online, bhel recruitment 2022 iti, bhel recruitment 2022 freshers, bhel recruitment 2022 for diploma holders, bhel recruitment 2022 for engineers freshers, bhel recruitment 2022 bangalore, bhel recruitment 2021, free job alert, bel recruitment 2022free job alert, free job alert 2022, job alert 2021, cg job alert, free job alert 2022 railway, govt job alert, latest govt jobs notifications, government job vacancy 2021, and job alert

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) की तरफ से ट्रेड अप्रेंटिस (Trade Apprentice) के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के तहत ट्रेड अप्रेंटिस के 184 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जून 2022 से शुरू हो चुकी है. योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी इस पद के लिए बीएचईएल हरिद्वार की ऑफिशियल वेबसाइट hwr.bhel.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जून 2022 तय की गई है. 

वैकेंसी डिटेल्स
1. फिटर - 65 पद
2. टर्नर - 19 पद 
3. मशीनिस्ट - 43 पद 
4. वेल्डर - 20 पद 
5. इलेक्ट्रीशियन - 26 पद 
6. ड्राफ्ट्समैन - 2 पद
7. इलेक्ट्रॉनिक्स - 1 पद 
8. मोटर मैकेनिक - 1 पद
9. कारपेंटर - 1 पद
10. फाउंड्रीमैन - 6 पद

महत्वपूर्ण तारीख
1. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 11 जून 2022
2. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख - 21 जून 2022
3. आवेदन फॉर्म व डॉक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी जमा करने की आखिरी तारीख - 28 जून 2022
4. लिखित परीक्षा की तारीख - 6 अगस्त 2022
5. चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी करने की तारीख - 24 अगस्त 2022
6. जॉइनिंग डेट - 1 सितंबर से 7 सितंबर 2022

शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसा भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास हेना अनिवार्य है. इसी के साथ अभ्यर्थी के पास आईटीआई की डिग्री भी होनी चाहिए. 

अधिकतम आयु सीमा
ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है और अधिकतम उम्र 27 वर्ष. वहीं सरकारी नियमों के तहत अधिकतम आयु सीमा ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 30 वर्ष और एससी व एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 32 वर्ष तय की गई है.

ऐसे करें आवेदन
1. अभ्यर्थी सबसे पहले अप्रेंटिस इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर रजिस्टर करें.
2. इसके बाद बीएचईएल हरिद्वार की ऑफिशियल वेबसाइट hwr.bhel.com पर जाकर आवेदन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप आवेदन फॉर्म भरें एवं फोटो और अन्य डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. 
4. इसके बाद आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालकर भर्ती नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 28 जून 2022 तक डाक के माध्यम से भेजें.