Logo

Army Recruitment 2022: 10वीं,12वीं पास के लिए सेना में इन पदों पर निकली भर्ती, देखें डीटैल

 
 army bharti 2022 age limit, indian army recruitment 2022 last date, indian army recruitment 2022 female, indian army recruitment 2022 assam online apply, indian army recruitment 2022 manipur, civil army recruitment 2022, join indian army latest notification, territorial army recruitment 2022, join indian army, air force recruitment 2022army recruitment 2022 notification, army recruitment 2022 kerala, army recruitment 2022 date, army recruitment 2022 telangana, army recruitment 2022 manipurIndian army latest and new job, indian army latest and new bharti, and indian army latest and new vacancy

भारतीय सेना में नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. भारतीय सेना की तरफ से आर्मी कमांड हॉस्पिटल और राजपुताना रेजिमेंटल सेंटर में कुल 243 पदों को भरा जा रहा है. इनमें कमांड हॉस्पिटल के पूर्वी और दक्षिणी कमांड में ग्रुप 'सी' के 216 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और राजपुताना रेजिमेंटल के 27 पदों पर भर्ती की जानी है.

वहीं, आर्मी ईस्टर्न कमांड हॉस्पिटल में वार्ड सहायिका, चौकीदार, सफाईवाली, स्वास्थ्य निरीक्षक, रसोईया, ट्रेड्समैन, नाई एलडीसी के 158 पद भरे जा रहे हैं. सभी पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन किए जाने हैं. जबकि, आर्मी की दक्षिणी कमान में ग्रुप-'सी' के 58 पदों पर भर्ती निकली है, इस में सफाईवाली, साफाईवाला, ड्राइवर, एलडीसी के पद शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन की शुरुआत हो चुकी है. 13 मई तक इन पदों पर आवेदन किए जा सकते हैं. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन डिटेल्स दिया गया है.

10वीं-12वीं पास करें अप्लाई
सफाईवाली: आवेदक 10वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं संबंधित व्यवसाय के दायित्वों की जानकारी और ट्रेड में 1 वर्ष का अनुभव प्राप्त किया होना चाहिए.

स्वास्थ्य निरीक्षक : आवेदक 10वींकक्षा उत्तीर्ण एवं मान्यता प्राप्त संस्थान से सैनेटरी इंस्पेक्टर कोर्स प्रमाण पत्र होना चाहिए. अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में जाकर चेक कर सकते हैं.