Logo

Agnipath Protests LIVE Updates: 'अग्निवीर' योजना को लेकर तीनों सेना की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस, बड़ा ऐलान संभव

Agnipath Protests LIVE Updates: 'अग्निवीर' योजना को लेकर तीनों सेना की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस, बड़ा ऐलान संभव

 
 Agneepath Recruitment 2022,Agneepath Yojna Kya Hai,Agneepath yojana Eligibility,Protest Against Agneepath,Agneepath News,Agneepath protestagnipath scheme, agnipath notification, agnipath scheme details, agnipath protest kya hai, agneepath protest reason, agnipath scheme explained, agnipath pdf, why agnipath scheme protestagnipath scheme upsc, agnipath scheme salary, agnipath scheme meaning, agnipath scheme details, agnipath scheme explained, agnipath scheme official website, agnipath scheme means, agnipath scheme issueagneepath scheme upsc, agneepath scheme upsc in hindi, agneepath scheme upsc pdf, agneepath scheme upsc drishti ias, agneepath scheme upsc protest, agneepath upsc, tour of duty upsc, and agneepath scheme upsc drishti ias in hindi

Agnipath Protests 19 june LIVE Updates: 'अग्निपथ' के खिलाफ देश के कई राज्यों में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. सेना में भर्ती की इस नई योजना के खिलाफ गुस्साई भीड़ ने कई ट्रेनों (Indian Railways) को आग के हवाले कर दिया है. प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशनों पर जमकर तोड़फोड़ की गई और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाकर सरकार पर 'अग्निपथ' योजना (Agnipath Yojna Kya Hai) को वापस लेने का दबाव बनाया. छात्र संगठनों द्वारा बिहार में 24 घंटे के बंद के आह्वान के कारण कई इलाकों में ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया गया. कांग्रेस, आप, राजद समेत विपक्षी दलों ने भी 'अग्निपथ' के विरोध का समर्थन किया और सरकार से इस योजना को वापस लेने का आग्रह किया. प्रदर्शनकारियों ने चार साल की संविदा सेना भर्ती योजना को लेकर नौकरी की सुरक्षा और पेंशन को लेकर चिंता जताई है. विरोध-प्रदर्शन के बाद सरकार की तरफ से कई घोषणाएं की गई हैं. जिसमें अग्निवीरों को सेना में उनके चार साल के कार्यकाल के अंत में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और असम राइफल्स में शामिल किया जाना भी शामिल है


बीते दो साल से अग्निपथ योजना को लेकर चर्चा चल रही थी. हम चाहते हैं कि जोश-होश का तालमेल बना रहे. उन्होंने कहा कि आम जवानों की तरह ही अग्निवीरों को भी भत्ता दिया जाएगा. 'अग्निवीर' भी हमारे जैसे कपड़े पहनेंगे, लंगर में साथ खाना खाएंगे.