Agnipath Army Bharti: भारतीय सेना ने अग्निवीरों की पहली भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, अगले महीने से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
भारतीय सेना ने अग्निपथ योजना के तहत पहली भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है

अग्निवीर मामले पर देश भर में चल रहे प्रदर्शन के बीच भारतीय सेना ने अग्निपथ योजना के तहत पहली भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. “अग्निपथ” योजना के तहत थलसेना में भर्ती प्रक्रिया शुरु हो गई है. सोमवार को भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया.
नोटिफिकेशन में योग्यता शर्तें, भर्ती प्रक्रिया, वेतन-भत्तों से लेकर सर्विस रूल्स तक का ब्योरा बताया गया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए “joinindianarmy.nic.in” पर जाना होगा. जुलाई से सेना की अलग-अलग भर्ती इकाइयां अपने हिसाब से अधिसूचनाएं जारी करेंगी.
चार साल की सेवा खत्म होन पर सेवा निधि के तौर पर लगभग 12 लाख रुपये प्रत्येक अग्नीवर को दिए जायेगे. सेवा निधि पर इनकम टैक्स नहीं लगेगा.
हर बैच के 25 फीसदी अग्नीवीरों को भारतीय सेना में भर्ती करेगी
चार साल की सर्विस पूरी होने के बाद हर बैच के 25 फीसदी अग्नीवीरों को भारतीय सेना में भर्ती कर लिया जाएगा. रेगुलर कैडर को लेकर नोटिफिकेशन में कहा गया है कि चार साल के बाद चयनित अग्निवीर को अगले 15 साल के लिए शामिल किया जाएगा.
साल में अग्नीवीरों को छुट्टी
यह भी बताया गया है कि अग्नीवीरों को साल में कुल 30 छुट्टियां मिलेंगी. वहीं बीमार होने पर कितने दिन की छुट्टी मिलेगी यह बीमारी पर निर्भर होगा.